मेरिट सूची अनुसार चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 27 एवं 28 जनवरी को

उत्तर बस्तर कांकेर 19 जनवरी 2026/ राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2025-26 अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा नई दिल्ली में तैयारी हेतु 28 दिसम्बर 2025 को परीक्षा आयोजित की गई थी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा मिली जानकारी अनुसार प्राक्चयन परीक्षा के मेरिट सूची अनुसार दस्तावेज सत्यापन मुख्यालय इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर स्थित मीटिंग हॉल क्र. 04 तृतीय तल में सत्यापन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के लिए 27 जनवरी तथा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 28 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 04 बजे तक दस्तावेज सत्यापन की तिथि निर्धारित की गई है। मेरिट सूची अनुसार पात्र अभ्यर्थी उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं। अभ्यर्थी सूची एवं कार्यक्रम विवरण का अवलोकन विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर किया जा सकता है।




