आज़मगढ़: गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोतवाली जीयनपुर
गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना का विवरण -दिनांक –01/04/2023 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा गैंग लीडर अभियुक्त –विरेन्द्र यादव उर्फ डब्लू यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी कसङा आईमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ व सदस्य 1. मेवालाल यादव पुत्र स्व0 देवनरायण यादव 2. बृजेश यादव पुत्र मेवालाल यादव 3. चंदन यादव पुत्र मेवालाल यादव 4. सुनील यादव पुत्र जगदीश यादव निवासीगण ग्राम कसङा आईमा थाना जीयनपुर आजमगढ। गैंग लीडर विरेन्द्र यादव उर्फ डब्लू यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी कसङा आईमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ अपने गैंग के सदस्यो के आर्थिक, भौतिक एंव दुनियावी लाभ के लिए वर्णित अपराधों को कारित करने का अभ्यस्थ अपराधी है, के आशय का अनुमोदित शुदा गैंग चार्ट मय तहरीर प्रधान लेखक/सहायक लेखक अभियोग पंजीकृत करे थाना कार्यालय दाखिल किए दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 208/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 दि0घ0- समय व घटना स्थल भिन्न -2 दिनाँक सूचना व कायमी रपट हाजा तारीखी इमरोजा वमुदैय्यत राज्य द्वारा प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ बनाम 1. विरेन्द्र यादव उर्फ डब्लू यादव पुत्र मेवालाल यादव आदि 05 नफर पंजीकृत है जिसकी प्रारम्भिक विवेचना अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार अवस्थी द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम में –
गिरफ्तारी का विवरण – आज दिनांक—02/04/2023 को अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार अवस्थी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त चंदन यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी ग्राम कसङा आईमा थाना जीयनपुर आजमगढ को चुनहवा तिराहा के पास से समय करीब 12.50 बजे गिरफ्तार किया गया । आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग— मु0अ0सं0 208/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना जीयनपुर, आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास–
चंदन यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी कसङा आईमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
674/2022 34,323,452,504,506 भादवि जीयनपुर आजमगढ
528/2022 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट जीयनपुर आजमगढ
208/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 । जीयनपुर आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्त – चंदन यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी ग्राम कसङा आईमा थाना जीयनपुर आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.नि.अ. अवधेश कुमार अवस्थी मय हमराह थाना कोतवाली जीयनपुर,आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Mon Apr 3 , 2023
थाना पवईकिशोरी को अगवा कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तारपूर्व की घटना- दिनांक 26.3.2023 को वादी थाना पवई जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि दिनांक 25.03.2023 को समय करीब 7.30 बजे रात्रि को वादी की पुत्री को अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गए हैं, के सम्बन्ध में […]

You May Like

Breaking News

advertisement