आज़मगढ़:आटो चालक की हत्या में 02 अभियुक्त आटो सहित गिरफ्तार

आटो चालक की हत्या में 02 अभियुक्त आटो सहित गिरफ्तार

आजमगढ़ :पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा प्रकरण आट़ो चालक गुमशुदगी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी मेहनगर व सर्विलांस सेल की टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारी मेहनगर, सर्विलान्स सेल व अभिसूचना तन्त्र से जांच पड़ताल असरफ पुत्र तौफिक ने बताया कि मैं मुसाफिर मौर्या को 2-3 माह पहले से जानता हूँ उनके आटो से कई बार आया गया हूँ व उनके साथ लालगंज बाजार से अपने बिसाता की दुकान का सामान भी लेकर आया हूँ। हम दोनो कई बार एकान्त में आपस मे गलत सम्बन्ध (अप्राकृतिक सम्बन्ध) बनाये है। इसी क्रम में अपने गाँव के साथी कासीफ पुत्र अब्बास के साथ मिल कर एक सप्ताह से मुसाफिर मौर्या के हत्या की योजना बनाये थे। दिनांक 04.12.21 को समय करीब 2.00 बजे मुसाफिर मौर्या का फोन आया और मुसाफिर ने थनौली मोड़ पर हम लोगो को बुलाया इस बात पर मै और मेरे गाँव का कासिफ थनौली मोड़ पर पहुचे जहाँ पर थोड़ी देर बाद मुसाफिर मौर्या आटो लेकर आया। फिर हम लोग आटो पर बैठ गये। मुसाफिर हम लोगो को लेकर बिन्द्रा बाजार व लालगंज घुमाता रहा और फिर वह बोल रहा था कि शाम हो जाये तो खेत मे गलत काम(अप्राकृतिक सम्बन्ध) करने चलेंगे नही तो दिन मे लोग देख लेंगे, करीब 6.30 बजे शाम को हम लोग ग्राम रहुआ नन्द ढाबा से थोड़ी दूर वाराणसी-आजमगढ़ से सटे चकरोट पर करीब 1 किमी आगे जाकर ट्यूबेल के पिछे गये तो वहाँ पर दो तीन लोग अपने खेत की जुताई करवा रहे थे उन्हे शक न हो इस लिये मुसाफिर उनसे इधर उधर की बात करने लगा फिर उनके जाने के बाद मुसाफिर मौर्या मुझे व कासिफ को लेकर किनारे खेत मे अकेले ले गया हम लोग गलत सम्बन्ध बनाने का प्रयास किये की मैं और कासिफ मिल कर पहले से बनायी योजना के अनुसार मैने मुसाफिर का गला कस कर पिछे से पकड़ लिया और कासिफ ने उसका हाथ पैर दबा कर पकड़ लिया और इसी तरह हम दोनो ने गला दबा कर ईंट से सिर पर वार कर मुसाफिर मौर्या की हत्या कर दी और खेत के बगल वाली नाली मे मुसाफिर का शव खिच कर ले गये और पुअरा से ढक दिये। मुसाफिर के आटो को जीयनपुर में एक व्यक्ति को और उसके मोबाईल को एक दूकनदार को बेंच दिये। अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद आला कत्ल ईंट, 01अदद आटो UP50 BT4982 व 01 अदद सेमसंग मोबाईल बरामद किया गया। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलो का निस्तारण करने का हम सब का धेय -मुख्य न्यायाधीश मदन लाल भाटी

Sat Dec 11 , 2021
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली अजमेर जिला एवं सेशन न्यायालय में आज राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। जिला मुख्य न्यायाधीश मदन लाल भाटी ने लोक अदालत की शुरुआत की। पहले वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए तमाम न्यायालय के जजों से बातचीत की गई और उन्हें लोक अदालत के कामों के बारे […]

You May Like

Breaking News

advertisement