आज़मगढ़: चोरी की तीन मोटरसाईकिल बरामद, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना- सिधारी
चोरी की तीन मोटरसाईकिल बरामद, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
श्री शिवआसरे यादव पुत्र स्व0 तुरन्ती यादव सा0 सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि दिनांक- 09.02.2022 को समय 20.30 बजे मेरी मोटरसाईकिल मेरे घर के सामने खड़ी थी, अगले दिन सुबह में देखा कि किसी अज्ञात चोरों द्वारा मेरी मोटर साईकिल चुरा ली गयी है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 72/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा चलाये जा रहे चोरी करने वाले गिरोह की सघन चेकिंग/वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में दिनांक- 15.02.2022 को उ0नि0 कमल नयन दूबे व उ0नि0 सुनील कुमार सरोज मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये वाहन के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए नरौली तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये वाहन को चुराने वाले दोनो लड़के छतवारा की तरफ से मुसेपुर रेलवे क्रासिंग मुसेपुर की तरफ आने वाले है, तत्काल पुलिस द्वारा विश्वकर्मा तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन के पास गाड़ाबन्दी की गयी। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति रेलवे क्रासिंग की तरफ आते हुए दिखायी दिये मोटरसाइकिल पर सवार दोनो व्यक्तियो के नजदीक आने पर पुलिस वालो द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार दोनो व्यक्तियो को घेरकर पकड़ लिया गया दोनो व्यक्तियो अपना नाम 1-रोहित जायसवाल पुत्र छंगु जायसवाल निवासी नेवादा थाना रौनापार जनपद आजमगढ तथा दुसरे ने अजीत साहनी पुत्र रामाश्रय साहनी निवासी नेवादा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ बताया । अजीत साहनी के पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकल पर नम्बर प्लेट नही लगे होने के कारण मोटर साइकिल के चेचिस नम्बर MBLHA R080HHF47425 को ई चालान एप से चेक किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेन न. UP 50 BA 0123 पाया गया जो मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित है। यह मोटरसाइकिल दोनो ने मिलकर सर्फुद्दीनपुर स्थित एक घर के सामने से लगभग 1 सप्ताह पहले चुराये थे तथा उक्त मोटरसाइकिल के अतिरिक्त अन्य दो मोटरसाइकिले भी चुराकर वहीं पास के एक गढ्ढे में छिपाकर रखने की बात बताये जिस पर पकड़े गये व्यक्तियो के द्वारा बताये गये रास्तो से जाकर उनकी निशानदेही पर दो अन्य मोटरसाइकिले बरामद की गयी । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 87/22 धारा 411/414/420 भादवि एवं मु.अ.स. 88/22 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत कर, चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्तो ने बताया कि हम दोनो एक ही गांव के रहने वाले है और अक्सर हम दोनो एक साथ ही रहते है। दिनांक- 09.02.2022 को रात के समय मोटरसाइकिल न. UP 50 BA 0123 को हम दोनो ने मिलकर मुहल्ला सर्फुद्दीनपुर से एक घर के सामने से चुराये थे, पकड़े जाने के डर से उक्त मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट निकालकर हम लोग चलाते थे तथा इसके अलावा दो और मोटरसाइकिले हम दोनो ने मिलकर चुराई थी जिसे आपको दिखाकर बरामद करा चुके हैं । अजीत साहनी ने बताया कि मोटरसाइकिल हम दोनो रात बिरात चुराथे थे इसलिये सुरक्षा के दृष्टिकोड़ से लोगो को डराने के लिये मैने एक कट्टा व कारतूस रखा था जो कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0 72/22 धारा 379 भादवि,थाना- सिधारी, आजमगढ़ ।
  2. मु.अ.स. 87/2022 धारा 379/411/414/420 भादवि थाना- सिधारी, आजमगढ़ ।
  3. मु.अ.स. 88/2022 धारा 3/25 ए एक्ट थाना- सिधारी, आजमगढ़ ।
    आपराधिक इतिहास –रोहित जायसवाल पुत्र छंगु जायसवाल निवासी नेवादा थाना रौनापार जनपद आजमगढ
  4. मु0अ0सं0 72/22 धारा 379 भादवि थाना- सिधारी, आजमगढ़ ।
  5. मु.अ.स. 87/2022 धारा 379/411/414/420 भादवि थाना- सिधारी, आजमगढ़ ।
    आपराधिक इतिहास– अजीत साहनी पुत्र रामाश्रय साहनी निवासी नेवादा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
  6. मु0अ0सं0 72/22 धारा 379 भादवि थाना- सिधारी, आजमगढ़ ।
  7. मु.अ.स. 87/2022 धारा 379/411/414/420 भादवि थाना- सिधारी, आजमगढ़ ।
  8. मु.अ.स. 88/2022 धारा 3/25 ए एक्ट थाना- सिधारी, आजमगढ़ ।
    गिरफ्तार अभियुक्त
    1.रोहित जायसवाल पुत्र छंगु जायसवाल निवासी नेवादा थाना रौनापार जनपद आजमगढ
  9. अजीत साहनी पुत्र रामाश्रय साहनी निवासी नेवादा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
    बरामदगी
  10. 03 अदद मोटरसाइकिल (चोरी की)
  11. एक अदद तमन्चा 315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
    गिरफ्तार /बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
  12. उ0नि0 कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी मुसेपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
  13. उ0नि0 सुनील कुमार सरोज चौकी प्रभारी जेल थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
  14. हे0का0 सत्येन्द्र सिंह सिधारी जनपद आजमगढ
  15. का0 उदयराज यादव थाना सिधारी जनपद आजमढ़
  16. का0 धीरज यादव थाना सिधारी जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :गैंगेस्टर के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Wed Feb 16 , 2022
अयोध्या :————-गैंगेस्टर के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्यावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वान्छित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के […]

You May Like

Breaking News

advertisement