10512 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब व निर्माण सामाग्री के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार


थाना-देवगांव
10512 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब व निर्माण सामाग्री के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 06.04.2023 प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे, चौकी प्रभारी पल्हना उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे, प्रभारी निरीक्षक फूलपुर अनिल सिंह मय हमराह क्षेत्र में लगने वाले आगामी मेले के दृष्टीगत मौजूद थे कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सरैयां में रामजतन गुप्ता पुत्र घुरहू निवासी पवनी खुर्द थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ के बन्द मुर्गी फार्म के पास बने टीनशेड के हाल में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गयी है जिसे मौका देखकर बेचने के फिराक में कुछ लोग मौजूद हैं अगर जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकता है ।
➡मुखबिर की सूचना पर रामजतन गुप्ता उपरोक्त के मुर्गी फार्म के पास बने टीनशेड चारो तरफ से घेर कर दबिश दिया। पुलिस वालो को अचानक देखकर मुर्गी फार्म के पास खड़े लोग भागने लगे तथा टीनशेड के हाल में मौजूद 02 व्यक्तियों को मौके पर पुलिस टीम की मदद से समय करीब 02.10 बजे प्रातः पकड़ लिया गया । टीनशेड में काफी मात्रा में कागज के कार्टून मौजूद थे। जिसे खोलकर देखा गया तो शराब की शीशीयां बरामद की गई।
➡ गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नाम सुनील यादव पुत्र मंगरू यादव निवासी खुझरा थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष तथा दूसरे ने श्याम नरायण यादव पुत्र कान्ता यादव निवासी सरैया थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष के रूप में हुयी ।
पूछताछ का विवरण-
➡मौके से फरार व्यक्तियों के बारे में पूछने पर अभियुक्त सुनील यादव उपरोक्त ने बताया कि मौके पर भीम यादव, बहादुर यादव, राहुल यादव तथा बेचु यादव हमलोगों के साथ टीनशेड में रखी शराब को बेचने हेतु वाहन के इंतेजार में खड़े थे किन्तु आप लोगों को देखकर भाग गये ।
➡मेरा भाई घनश्याम यादव चण्डीगढ़ में रहता है और वहीं शराब की कम्पनी से सेटिंग करके काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब खरीदकर मेरे गांव के रहने वाले भीम यादव पुत्र सुबाष यादव तथा बहादुर यादव पुत्र अज्ञात निवासी उचहुवां थाना चन्दवक जनपद जौनपुर व बेचू यादव पुत्र संवरू यादव निवासी हिलालपुर थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ तथा राहुल यादव पुत्र अज्ञात निवासी केराकत जनपद जौनपुर आदि से अपने मोबाईल नम्बर से सम्पर्क कर सेटिंग करके चण्डीगढ़ से अंग्रेजी शराब ट्रकों पर लादकर भेजवा देता है
➡हम लोग और श्याम नरायण यादव, भीम यादव, बहादुर यादव, बेचु यादव तथा राहुल यादव यहां पर रामजतन गुप्ता पुत्र घुरहू गुप्ता निवासी पवनी खुर्द थाना मेहनगर आजमगढ़ के इसी टीनशेड में शराब उतरवाकर नशा बढ़ाने के लिए शीशीयों का ढक्कन खोलकर केमिकल मिलाकर अधिक लाभ कमाने के लिए उसमें यूरिया व नौसादर आदि मिलाकर मात्रा को बढ़ा देते हैं जिससे खाली बोतलों में भी भरकर ढक्कन बन्द कर बिहार, बंगाल व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पिकअप के माध्यम से ग्राहक ढुंढ़कर शराब बेच देते gSA
➡मेरा भाई घनश्याम यह धंधा करीब 7-8 वर्षों से कर रहा है। जिससे काफी मुनाफा होता है। इसी मुनाफे से मेरा घर भी बना है। शराब रखने के एवज में रामजतन गुप्ता को कुछ रूपया हिस्से के रूप में दे दिया जाता है
➡तत्पश्चात् मुर्गी फार्म के पास बने टीनशेड की तलाशी ली गयी तो 219 कागज के गत्तों में रखी हुई 10512 शीशी 180 एमएल (1892.16लीटर) की अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 143@2023 धारा 419@420@272@273 भा0द0वि0 व 60,@63 आबकारी अधिनियम
बरामदगी
219 पेटी में 10512 (180एमएल) शीशी (1892.16लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब.
4-5 किग्रा यूरिया
01 किग्रा नौसादर
गिरफ्तार अभियुक्त
1.सुनील यादव पुत्र मंगरू यादव निवासी खुझरा थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष

  1. श्याम नरायण यादव पुत्र कान्ता यादव निवासी सरैया थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष
    गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
    1.प्र0नि0 गजानन्द चौबे थाना देवगाँव आजमगढ़
    2.प्र0नि0 अनिल सिंह थाना फूलपुर आजमगढ़
    3.उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे चौकी प्रभारी पल्हना थाना देवगाव जनपद आजमगढ
    4.हे0का0 शमशेर सिंह थाना देवगाव जनपद आजमगढ
    5.का0 धरणीधर शुक्ला थाना देवगाव जनपद आजमगढ
    6.म0आ0 संध्या बिन्द थाना देवगाव जनपद आजमगढ
    7.म0आ0 पूनम पाल थाना देवगाव जनपद आजमगढ
    8.का0 पवन गौड़ चौकी पल्हना थाना देवगाव जनपद आजमगढ
    9.का0 अप्पू वर्मा चौकी पल्हना थाना देवगाव जनपद आजमगढ
    10.हे0का0 कमलेश मिश्रा थाना फूलपुर आजमगढ़
    11.हे0का0 रमेशचन्द्र सिंह थाना फूलपुर आजमगढ़
    12.का0 आदेश यादव थाना फूलपुर आजमगढ़
    13.का0 पंकज कुशवाहा थाना फूलपुर आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: एक बार फिर डोली धरती, लोग घरों से बाहर निकले,

Thu Apr 6 , 2023
सागर मलिक देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.40 दर्ज की गई। फिलहाल किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिलाधिकारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement