बरेली:गौकशी में संलिप्त 02 शातिर अभियुक्तों को थाना बारादरी पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहे एवं गौकशी के उपकरण बरामद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गत दिवस रात्रि में थाना बारादरी पुलिस ने घुमंतु गौवंशीय पशुओं की तलाश में गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना बारादरी क्षेत्रांतर्गत पुलिस टीम को गत दिवस रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि घुमंतु गौवंशीय पशुओं की तलाश कर गौकशी की घटना को अन्जाम देने वाले दो संदिग्ध व्यक्ति फाइव एंक्लेव के पीछे खेतों में जंगल के पास घूम रहे हैं।
सूचना पर थाना बारादरी पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम को देखते ही संदिग्ध व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों अभियुक्तों के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल अभियुक्तों को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में लेकर जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। गिरफ्तारी, बरामदगी एवं पुलिस मुठभेड़ के संबंध में थाना बारादरी पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण : रिजवान उर्फ पिन्ना पुत्र इस्राइल निवासी सूफी टोला थाना बारादरी जनपद बरेली, जुनैद पुत्र जाकिर निवासी कटी कुईया निकट अबु बकर मस्जिद सैलानी के पास थाना बारादरी जनपद बरेली ।तथा बरामदगी का विवरण : अभियुक्त रिजवान उर्फ पिन्ना से: 01 तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा, 02 खोखा कारतूस 12 बोर अभियुक्त जुनैद से: 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा, 01 खोखा कारतूस दोनों से संयुक्त रूप से: मीट काटने का बड़ा लकड़ी का गुटका, तीन चाकू, तीन रस्सियां, एक टॉर्च, चार प्लास्टिक की बोरियां तथा दो पिन्नियां तथा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सुनसान स्थानों पर घुमंतु गौवंशीय पशुओं की तलाश करते थे तथा मौका मिलने पर उन्हें काटकर मांस गुप्त रूप से बेच देते थे। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण धनन्नजय पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक ,उ0नि0 विनय बहादुर सिंह,उ0नि0 रामवीर सिंह, उ0नि0 मनीष भारद्वाज ,हे0कां0 साबिर अली ,हे0कां0 विनोद, हे0कां0 आशीष कुमार मिश्र, हे0कां0 राहुल कुमार,कां0 सिद्धान्त चौधरी ,कां0 आदित्य प्रताप सिंह थाना बारादरी जनपद बरेली।




