आज़मगढ़: नकली सोने की लाकेट को असली सोना बताकर ठगी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार; 05 लाकेट व एक स्कार्पियों बरामद


थाना- रानी की सराय
नकली सोने की लाकेट को असली सोना बताकर ठगी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार; 05 लाकेट व एक स्कार्पियों बरामद
दिनांक- 22/5/22 को उ0नि0 फूलचन्द्र यादव मय हमराह द्वारा समय 18.28 बजे देखभाल क्षेत्र रात्रि गश्त पेण्डिंग विवेचना में निजामाबाद मोड़ कस्बा रानी की सराय में मौजूद थे कि सूचना मिली कि कस्बा रानी की सराय में ज्वेलर्स के पास कुछ व्यक्ति पीली धातु लाकेट को असली सोना बताकर जनता को धोखा देकर विक्री कर रहे है यदि शीघ्रता की जाय तो पकडे जा सकते है इस सूचना पर SI मय हमराही धनश्याम ज्वेलर्स की दुकान के पास आये कि दुकान के किनारे कोने में खड़े दो व्यक्तियों को दुकान के पास ही दोनो को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम मनोज सोनी पुत्र स्व0 राजाराम सोनी निवासी ग्राम नरौली PS शाहगंज जनपद जौनपुर बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो इसके पहने हुए पैन्ट की दाहिनी जेब से एक प्लास्टिक पारदर्शी डिब्बे के अन्दर 05 अदद लाकेट जिस पर गणेश भगवान ऊँ 04 लाकेट पर बना है बरामद हुआ तथा दूसरे ने अपना नाम विक्की पुत्र स्व0 सतीश मोदनवाल निवासी ग्राम नरौली PS शाहगंज जनपद जौनपुर बताया दोनो से पूछताछ किया गया तो गलती की माफी मागने लगे और बताये कि साहब ये पांचो लाकेट सोने के नही है केवल सोने का पानी चढ़ा है जिसको सोना बताकर हम लोग जनता को बेच देते है । तथा धोखे से पैसा ले के चले जाते है । मौके पर पाँचो लाकेट का वजन किया गया तो 2.460 ग्राम है । कड़ाई से दोनो से पूछताछ की गयी तो बताये कि साहब हम लोग स्कार्पियो गाड़ी से है मेरा एक साथी गाड़ी मे है जो कुछ दूर पर खड़ी है कि हम लोग दोनो को लेकर करीब 100 मीटर आगे गंभीरपुर की तरफ चले तो एक स्कार्पियो गाडी खडी थी जिसे देखकर बताये कि यही वह गाड़ी है पास पहुँचकर देखा तो गाडी का नम्बर UP54X4749 स्कार्पियो VLX लिखा है तथा गाड़ी पर एक व्यक्ति बैठा हुआ है जिसका नाम पता पूछा गया तो इसने अपना नाम यामीन पुत्र स्व0 नजीर अहमद निवासी पाड़ला थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर बताया । गाडी का कागज मांगा गया तो नही दिखा सका और बताया कि गाड़ी पर गलत नम्बर पडा है गाडी का सही नम्बर UP16AF4307 है गाडी का इंजन नं0 HFB4J417902 तथा चेचिस नं0 MA1TA2HFNB2J30710 है जिसे ऐप पर चेक किया गया तो UP54X4749 पर सूरज सिंह पुत्र जमुना सिंह निवासी मकान नं0 D2 हाईड्रील कालोनी सहादतपुरा मऊ नीले रंग की हीरो मोटर साइकिल तथा UP16AF4307 पर जीशान अहमद पुत्र नसीम अहमद निवासी पाड़ला थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर अंकित है जो सही नम्बर है । अभियुक्त यामीन ने बताया कि साहब हमारे कुछ साथी मो0 जीशान पुत्र मो0 हनीफ निवासी हरिसिंह का भोगला थाना रायपुर शादाब जिला बिजनौर, अनीस पुत्र यासीन निवासी भोगनवाला थाना कोतवाली जिला बिजनौर, नफीस पुत्र यामीन निवासी शादीपुर डाला थाना कोतवाली जिला बिजनौर ,जीशान पुत्र नसीम निवासी पाडला थाना कीरतपुर जिला बिजनौर व मेरा लड़का नाजिम है हम सभी लोग बिजनौर से इसी स्कार्पियो गाडी से आकर शाहगंज व किछौछा शरीफ अम्बेडकरनगर मे रुकते है तथा अम्बेडकरनगर आजमगढ़ में रोडवेज, भवरनाथ,नरौली चेकपोस्ट, निजामाबाद आदि जगह पर सवारी गाड़ी में बैठकर यात्रियो का बैग खोलकर या चैन काटकर जेवर व पैसा चोरी कर लेते है तथा आज से पूर्व मे फरवरी महिने में अपने उपरोक्त साथियो के साथ आकर के टैम्पू व बस से जेवरात चोरी किया था तथा लगभग डेढ़ माह पहले कोटिला रोड पर एक घर से जेवरात व रुपया चोरी किया गया था जो भी पैसा या जेवरात मिलते है उसे आपस में बराबर-बराबर बाट लेते है । वो लोग जेल चले गयै है तो इनके साथ हम लोग जेवरात बेचने आये थे साहब गलती हो गयी है माफ कर दिजिए । अभि0गणो दवारा स्कार्पियो पर फर्जी नम्बर प्लेट डालकर अपराध करना धारा 419/420/467/468 भादवि व अभियुक्त यामीन थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 112/22 धारा 457/380 IPC का वांछित अभियुक्त है तथा थाना सिधारी की दो घटनाओं में शामिल होने का जुर्म इकबाल कर रहा है। सम्बन्धित थाने को सूचना दी जा रही है । अतः कारण गिरफ्तारी बताकर 19.45 बजे तीनो अभियुक्तो को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामद पीली धातु के जेवरात लाकेट 05 अदद व स्कार्पियो गाड़ी को कब्जा पुलिस लिया गया । मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया ।

अपराध का तरीका – अभियुक्त जनपद बिजनौर से स्कार्पियो से आकर जनपद आजमगढ़ व अम्बेडकरनगर मे रूक कर भीड भाड व सुनसान स्थान पर जाकर सवारी गाड़ी टैम्पू , टैक्सी व बस मे बैठकर जहां सामान रखा होता है वही झुण्ड बनाकर बैग का चैन खोलकर या काटकर जेवरात व रूपया चोरी /लूट करते है तथा स्कार्पियो से भोग जाते है । इससे पुर्व भी अभियुक्तगण जनपद बिजनौर , झांसी, सन्तकबीरनगर, आजमगढ़ आदि जिलो से चोरी, लूट , शस्त्र बरामदगी , मादक द्रव्य आदि की बरामदगी मे जेल जा चुके है ।

पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 166/2022 धारा 419/420/467/468 भादवि थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त –
1.मनोज सोनी पुत्र स्व0 राजाराम सोनी ग्राम नरौली थाना शाहगंज, जौनपुर,

  1. विक्की पुत्र स्व0 सतीश मोदनवाल ग्राम नरौली, थाना शाहगंज, जौनपुर,
    3.यामीन पुत्र स्व0 नजीर अहमद निवासी पाड़ला थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर
    बरामदगी-
  2. 05 अदद पीली धातु के लाकेट 2.460 ग्राम व सफेद रंग की स्कार्पियो UP54X4749
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    SI श्री फूलचन्द यादव , हे0का0 मुलायम यादव , हे0का0 प्रदीप पाण्डेय, हे0का0 प्रमोद कुमार थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: जहरखुरानी का शिकार बनाकर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Mon May 23 , 2022
थाना देवगांवजहरखुरानी का शिकार बनाकर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तारदिनाँक 22.05.2022 को प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय थाना देवगांव आजमगढ़ मय पुलिस बल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के हाईवे से लालगंज की तरफ जा रहे थे कि मोलनापुर गाँव के पास ब्रम्ह बाबा स्थान के चबुतरे पर […]

You May Like

advertisement