आज़मगढ़: अतरौलिया में हुई घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, एक स्कार्पियो बिना नम्बर की व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद


थाना अतरौलिया में हुई घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, एक स्कार्पियो बिना नम्बर की व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद
पूर्व का विवरण- दिनांक 30.04.2022 समय लगभग 03.00 बजे दोपहर को प्लांट में काम करने वाले अंकित यादव, मोनू यादव, राजू मिस्त्री की स्कारपियो को प्रतिवादीगणों द्वारा मोटर साइकिल से ओवरटेक करके स्कार्पियो के सामने मोटर साइकिल को खड़ी करके गाली गुप्ता देते हुए गाड़ी को रूकवाया और गाड़ी से मोनू यादव और राजू मिस्त्री को खींचकर बाहर कर दिया और धमकाते हुए दो व्यक्ति अंकित यादव को स्कारपियो में बैठाकर भाग गये। वादी नीरज पुत्र श्री भीमराज यादव निवासी ग्राम सद्दोपुर पो0 बक्शा थाना बक्शा जनपद जौनपुर की के आधार पर दिनांक 30.01.22 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 147/22 धारा 392/365 IPC थाना अतरौलिया जिला आजमगढ बनाम 1. संदीप यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 2. दो अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरणः- आज दिनांक 01.05.22 को थानाध्यक्ष रमेश कुमार मय हमराह उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप यादव, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित तलाश करते हुए सिकन्दरपुर चौराहे पर मौजूद थे। सूचना पर हमराही कर्मचारीगणों के साथ डोकाबीर बाबा मन्दिर पहुंचे। तो मन्दिर के पीछे देखा तो एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी व उसी के बगल में एक मोटरसाइकिल खड़ी दिखायी दी स्कार्पियो गाड़ी में कुछ लोग बैठे दिखायी दिये जो आपस में कुछ बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक पुलिस वाले तत्परता दिखाते हुये स्कार्पियो गाड़ी को घेर लिये तो उसमें बैठे चार लोगो में से तीन व्यक्ति गेट खोल कर भागना चाहे तो मौके पर ही उन्हे पकड़ लिया गया जबकि चौथा व्यक्ति स्कार्पियो में ही बैठा रहा और डरा सहमा दिखायी दिया पकड़े गये तीनो व्यक्तियो से जब नाम पता पूछा गया तो क्रमशः अपना नाम 1. संदीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम फत्तेहपुर खास 2. सोनू यादव पुत्र राम मिलन यादव निवासी जगदीशपुर 3. भीम शर्मा पुत्र हरिप्रसाद शर्मा निवासी गनपतपुर थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर बताये तथा स्कार्पियो में बैठ व्यक्ति ने अपना नाम अंकित कुमार यादव पुत्र लक्ष्मीकान्त निवासी ग्राम बेथर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव बताया। समय 09.10 बजे पकड़े गये अभियुक्तों को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामद अपहृत अंकित कुमार यादव व लूट की स्कार्पियो गाड़ी तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कब्जा पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 147/22 धारा 392/365 IPC थाना अतरौलिया आजमगढ़।
    गिरफ्तार अभियुक्त–
  2. संदीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव नामित अभियुक्त निवासी ग्राम फत्तेहपुर खास
  3. सोनू यादव उर्फ बृजभान पुत्र राम मिलन यादव निवासी जगदीशपुर
  4. भीम शर्मा पुत्र हरिप्रसाद शर्मा निवासी गनपतपुर थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर
    बरामदगी –
  5. लूटी गयी स्कार्पियो गाड़ी 2. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP45Q5074
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
  6. SO रमेश कुमार 2. SI रवीन्द्र प्रताप यादव 3. का0 मनोज यादव 4. का0 प्रवीण कुमार 5. का0 विनय प्रताप सिंह 6. चालक का0 ललित यादव थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: 45 किलो 400 ग्राम गोमांस, मांस काटने व तौलने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Mon May 2 , 2022
थाना बिलरियागंज45 किलो 400 ग्राम गोमांस, मांस काटने व तौलने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तारदिनांक 30.04.2022 को थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, भ्रमण त्यौहार ईद-उल-फितर दृष्टिगत कस्बा बिलरियागंज में मौजूद थे कि सूचना मिली कि ग्राम मोहम्मदपुर के पास स्थित बगीचे में कुछ व्यक्ति गाय […]

You May Like

advertisement