आज़मगढ़: लूट/चोरी की 15 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना अतरौलिया
लूट/चोरी की 15 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

  1. पूर्व का विवरण- अभियुक्तों द्वारा बाइक पर सवार होकर 1. दिनांक- 05.08.22 को असरफ पुत्र मुख्तार ग्राम अचलीपुर पोस्ट अतरौलिया जनपद आजमगढ़ से दुकान बन्द करके साइकिल से घर जाते समय रास्ते मे रात करीब 9 बजे ग्राम मनियार गाँव के पुलिया के पास द्वारा रोककर मोबाइल और रुपये छीन लिये, 2. दिनांक- 15.08.2022 को महेश गोड पुत्र राजाराम गोड ग्राम गंगापुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ से बाजार से सब्जी लेकर वापस आते समय रास्ते में रोककर पकड़ लिये तथा मोबाईल चुराकर लेकर चले गये तथा 3. दिनांक 16.08.2022 को हरिभजन राजभर पुत्र ओम प्रकाश राजभर ग्राम पोखरपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ से समान लेकर वापस आते समय बेलाहवां बाबा के पास रास्ते में रोककर पकड़ लिये तथा मोबाईल चुराकर लेकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमश 1. मु0अ0सं0 272/22 धारा 392 IPC दिनांक 06.08.22 को 2. मु0अ0सं0 297/22 धारा 382/34 IPC दिनांक 20.08.22 3. मु0अ0सं0 296/22 धारा 382/34 IPC दिनांक 20.08.22 को बनाम बाइक सवार तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। 4. अभियुक्त द्वारा जनवरी महीने में मेहदवारा पुलिया थाना अहिरौला से एक मोबाइल सैमसंग कम्पनी का चुराया था जिसके संबन्ध में थाना अहरौला में मु0अ0सं0 330/22 धारा 382 IPC पंजीकृत हुआ था।
  2. गिरफ्तारी का विवरणः- आज दिनांक 23.8.22 को निरीक्षक श्री यशवन्त सिंह सिंह मय हमराह का0 कमलेश सिंह व का0 सत्यप्रकाश यादव के थाने से रवाना होकर तलाश वांछित व वारन्टी अभियुक्त में बूढ़नपुर चौराहे पर मौजूद थे कि चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर SI श्री लाल बहादुर बिन्द मय हमराह का0 हरिभान सिंह, का0 अनुराग तिवारी व का0 धीरज सिंह आकर मिले। SOG टीम आजमगढ़ और सर्विलांस टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर आपस में घटित घटनाओं के अनावरण हेतु बातचीत कर रहे थे किसूचना मिली कि एक काले रंग की मोटरसाइकिल से अहिरौला की तरफ से बूढ़नपुर की तरफ चोरी व लूट का सामान बेचने के लिये आ रहे हैं। इस सूचना पर समस्त पुलिस साधू की कुटी एकडंगी पर आकर उक्त मोटर साइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को रोक कर घेरकर पकड़ लिये। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से जब बारी–बारी से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमश 1. अजीत कुमार पुत्र हितलाल 2. रविन्द्र पुत्र छब्बू 3. रवि पाण्डेय पुत्र बनारसी पाण्डेय निवासीगण धनसिंहपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ बताया। रविन्द्र पुत्र छब्बू निवासी धनसिंहपुर चोरी की मोबाइल खरीदता था। जिनके पास से चोरी/लूट की कुल 15 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त किये जाने वाली मोटर साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी से अवगत कराकर समय करीब 05.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया। लूट/चोरी में सहयोग करने वाले अभियुक्त राज पाण्डेय पुत्र धुर्जटी पाण्डेय निवासी धनसिंहपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
  3. पंजीकृत अभियोग- 1. मु0अ0सं0 272/22 धारा 392/411/413 IPC थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
  4. गिरफ्तार अभियुक्त– 1. अजीत कुमार पुत्र हितलाल 2. रविन्द्र पुत्र छब्बू 3. रवि पाण्डेय पुत्र बनारसी पाण्डेय निवासीगण धनसिंह थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
  5. पूर्व का आपराधिक इतिहास-
  6. मु0अ0सं0 272/22 धारा 392 IPC 2. मु0अ0सं0 297/22 धारा 382/34 IPC
  7. मु0अ0सं0 296/22 धारा 382/34 IPC थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
  8. मु0अ0सं0 330/22 धारा 382 IPC थाना अहरौला जनपद आजमगढ़
    बरामदगी – 15 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल नं0 UP50CF5891
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
  9. प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया रूद्रभान पाण्डेय, निरीक्षक यशवन्त सिंह, उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द, का0 कमलेश सिंह. का0 सत्यप्रकाश यादव, का0 हरिभान सिंह, का0 अनुराग तिवारी, का0 धीरज सिंह थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
  10. निरीक्षक श्री गजानन चौबे, उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला, हे0का0 विनोद सरोज, का0 प्रदीप पाण्डेय, का0 धर्मेन्द्र यादव, सुनील प्रजापति, का0 अवनीश सिंह, स्वाट टीम जनपद आजमगढ़।
  11. का0 यशवन्त सिंह, सर्विलांस सेल, जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: 40 किलो गोमांस व अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Wed Aug 24 , 2022
थाना- सरायमीर40 किलो गोमांस व अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार दिनाँक- 22.08.2022 को उ0नि0 आशुतोष मिश्रा व उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान असाढ़ा नहर पुलिया के पास से मो0 फैसल पुत्र स्व0 परवेज निवासी ग्राम असाढ़ा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को समय […]

You May Like

advertisement