03 अन्तर्जनपदीय चोर अवैध तमंचा- कारतूस के साथ गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद



03 अन्तर्जनपदीय चोर अवैध तमंचा- कारतूस के साथ गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद
पूर्व की घटना–
➡दिनांक 06.09.2022 को वादी पंकज यादव पुत्र रामप्यारे यादव ग्राम-सुराई, पो0- सठियाँव, थाना-मुबारकपुर, जिला- आजमगढ़ द्वारा तहरीर दी गयी कि जहानागंज रोड पर साड़ी की दुकान व मकान मे विगत दिनांक 02.09.2022 को अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का ताला तोड़कर कैश काउंन्टर मे रखे 32000 नगद लगभग, 25 साड़िया, एक L.P.G सिलेण्डर, मोटर साईकल (UP.50.S.5577), एक मोबाईल और सोने के जेवर की चोरी हुयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर
➡मु0अ0सं0 273/2022 धारा 457/380 भादवि थाना मुबारकपुर पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।
➡दिनांक 08.09.2022 को थाना कोतवाली पर वादी मुकदमा राहुल सोनकर पुत्र छट्ठू सोनकर निवासी ग्राम गुलामी का पूरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा खुद की मोटर साइकिल UP50BR 9486 के नगर पालिका आजमगढ़ स्थित त्रिवेणी टावर के पास से चोरी हो जाने की तहरीर के आधार पर
➡मु0अ0सं0 431/2022 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हुयी।
➡दिनांक 10.09.2022 को वादी मुकदमा श्री अतुल विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम शंकर जी तिराहा थाना सिधारी द्वारा अपने शंकर जी तिराहा स्थित न्यू एमएस मोबाइल शॉप से दिनांक 04.09.2022 को रात मे तीन बजे अज्ञात चोरो द्वारा 09 मोबाइल चोरी करने के सम्बन्ध मे तहरीर के आधार पर
➡मु0अ0सं0 338/2022 धारा 380 भादवि थाना सिधारी पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हुई।
घटनाओं का अनावरण
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा उपरोक्त चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मुबारकपुर मय हमराह एवं एसओजी-सर्विलांस द्वारा संयुक्त रछप से चेकिंग के दौरान गोछा पुलिया बार्डर थाना मुबारकपुर पर तीन व्यक्ति अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार आते हुए दिखाई दिये, पुलिस टीम को अचानक देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर समय 03.35 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
➡ पुछताछ पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त चारों लोग मिलकर रात कों मौका पाकर सुनसान में स्थित सिधारी थाना क्षेत्र के शंकर जी तिराहा पर मोबाइल की दुकान से 7 मोबाइल की चोरी किया।
➡थाना कोतवाली क्षेत्र के नगरपालिका स्थित त्रिवेणी टावर के पास से चोरी मोटर साइकिल की चोरी की गई।
➡मुबारकपुर क्षेत्र की साड़ी की दुकान व मकान मे दिनांक 02-09-2022 को रात मे दुकान का ताला तोड़कर कैश काउंन्टर मे रखे 32000 नगद लगभग, 25 साड़िया, एक L.PG सिलेण्डर, मोटर साईकल (Splender) (UP.50.S.5577), एक मो0 (Mob.no- 7388342949, IMEI .NO.- 861227030767518) और सोने के जेवर मिलकर चोरी की गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त

  1. विशाल यादव पुत्र राम मिलन यादव सा0 इटौरा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
  2. सन्नी भाष्कर पुत्र रामप्रकाश सा0 शाहगढ़ थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
  3. सिद्धु चौहान पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र चौहान सा0 चालिसवा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
    फरार अभियुक्त
    1 राजेश पुत्र शिवपूजन सा0 सरायसादी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़

बरामदगी
1-02 मोटर साइकिल
2- 07 एण्ड्रायड मोबाईल (कीमत 2 लाख रुपये लगभग)
3-01 मोबाइल टैबलेट
4-01 गैस सिलेण्डर
5-04 साड़ी
6-1600/- रूपया नकद
7-01 तमंचा .315 बोर,
8-02 जिन्दा कारतूस .315
पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0 279/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुबारकपुर बनाम अभियुक्त सिद्धु चौहान
2- मु0अ0सं0 278/2022 धारा 411/413/420/465 भादवि थाना मुबारकपुर
आपराधिक इतिहास
सिद्धु चौहान पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र चौहान सा0 चालिसवा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़

  1. मु0अ0सं0 05/2018 धारा 379/411/420 भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
  2. मु0अ0सं0 474/2017 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली
  3. मु0अ0सं0 10/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
  4. मु0अ0सं0 132/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
  5. मु0अ0सं0 256/2017 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़
  6. मु0अ0सं0 27/2021 धारा 41/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
  7. मु0अ0सं0 161/2017 धारा 380/411 भादवि थाना रानी कीसराय जनपद आजमगढ़
  8. मु0अ0सं0 22/2021 धारा 380/411/457 निजामाबाद थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़
  9. मु0अ0सं0 1029/2009 भादवि 380/411 भादवि थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़
  10. मु0अ0सं0 1793/11 धारा 3(1) गैंग्स्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद मऊ
  11. मु0अ0सं0 560/11 धारा 457/380/411 भादवि थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ
    गिरफ्तारी करने वाली टीम
    थाना प्रभारी मुबारकपुर राजकुमार सिंह मय हमराह।
    अपराध निरीक्षक मुबारकपुर राकेश कुमार सिंह मय हमराह
    प्रभारी सर्विलांस सेल, उ.नि. विनय कुमार दुबे.
    उ0नि0 राजीव कुमार सिंह थाना मुबरकापुर आरजमगढ़ ।
    का0 यशवन्त सिंह सर्विलांस सेल.
    चालक हे0का0 सुरेन्द्र यादव.
    हे0का0 दिलीप पाठक.
    का0 पवन यादव,
    का0 रंजीत सिंह

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्रकार को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक हो सकती है जेल भारतीय प्रेस काउंसलिंग मार्कंडेय काटजू

Mon Sep 12 , 2022
पत्रकार को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक हो सकती है जेल भारतीय प्रेस काउंसलिंग मार्कंडेय काटजू 11 सितम्बर 2022 हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है कि,पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50,000 हजार का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने […]

You May Like

Breaking News

advertisement