ग्राम प्रधान पति की हत्या करने वाले 06 गिरफ्तार, (पिस्टल, तमंचा, कारतुस व अल्टो कार बरामद)



ग्राम प्रधान पति की हत्या करने वाले 06 गिरफ्तार, (पिस्टल, तमंचा, कारतुस व अल्टो कार बरामद)
सुरेन्द्र नाथ राय पुत्र पारसनाथ राय द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 18.01.2021 को समय लगभग छः बजे शाम वादी अपने लड़के अमरीश के साथ अपने खेत पर पशुओं से फसल की रखवाली के लिए मौजूद थे कि उसी समय मनीष राय अपने चार पहिया वाहन से गोसाई की बाजार से घर आ रहे थे खेत के पास गाड़ी खड़ा करके गाड़ी से उतरकर वादी से बात कर रहे थे कि उसी समय तीन मोटर सीकिल पर सवार होकर कृष्णा राय, कौशल किशोर राय, दीपक उर्फ उपन्द्र राय, अभिषेक उर्फ घुरहु राजेन्द्र प्रजापति तथा कौशल किशोर ललकारे की मारो मिल गया है बचने न पाये कि मारो गोली कि इतने पर कृष्णा राय कौशल किशोर राय दीपक उर्फ उपेन्द्र राय अभिषेक उर्फ बच्चा राय अपने-2 हाथों में लिए असलहे से ताब़ड़-तोड़ गोली चलाने लगे कि गोली की चोट खाकर मनीष राय मौके पर गिर गये अफरा-तफरी मच गयी लोग डरकर घरों में भागने लगे। वादी व वादी के लड़के अमरीश राय ने मौके पर जल रहें बल्व की रोशनी में इस घटना को देखा है। मौके से मनीष को गाड़ी से लेकर बनारस जा रहे थे कि रास्त में ही मृत्यु हो गयी तथा गूरूप्रसाद राय की पत्नी श्रीमती जयप्रदा राय अपने घर के सामने खड़ी होकर जोर-जोर ललकार रही थी कि आज हमने मनीष राय की हत्या करवा दी है। जब वादी अपने बेटे की मृत्यु के बाद शव को घर लेकर आया तो जनता काफी आक्रोश में हो गयी थी जिससे जनता को समझाने बुझाने में काफी समय व्यतीत हो गया तथा किसी तरह जनता व घर वालों को सांत्वना दिया गया यह हत्या की योजना जेल में बंद गुरू प्रसाद उर्फ बेचू राय व उसके लड़के चंदन राय आपस में साजिश करके हत्या कराए हैं । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/21 धारा 147,148,149,506,352,302,34,120B भादवि व 7CLA ACT अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 25.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तो गिरफ्तारी हेतु देखभाल क्षेत्र गोसाई की बाजार नहर पुलिया में मामुर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि ग्राम प्रधान पति की हत्या करने वाले अभियुक्त गण पी0डब्लू डी0 क्रेसर प्लांट के पास एक चाय की दुकान की झोपडी में कही जाने की तैयारी में साधन के इऩ्तजार में बैठे है यदि जल्दी करे तो पकडे जा सकते है और हत्या का पूरा राज खुल सकता है इस सूचना पर विश्वास करके स्वाट टीम प्रभारी व अपने व उनके हमरारियो से सूचना से अवगत कराते हुए अपने-अपने वाहनो से पी0डब्लू0डी0 क्रेसर प्लांट जो उबार पुर लखमीपुर के रास्ते पर है के बगल हाईवे पर अपने-अपने वाहनो को रोककर हाईवे पर ही खडा करके पैदल –पैदल पुलिस टीम झोपडी दुकानो व खडी ट्रको का आड लेते हुए मुखबीर द्वारा बताये चाय की दुकान की झोपडी के पास पहुँचे की इतने में झोपडी में से आवाज आयी कि गोली मारो कि ये तो पुलिस वाले आ गये इतने में पुलिस टीम को लक्ष्य करते हुए जान से मारने की नियत से फायर करते हुए झोपडी में बैठे पांच व्यक्ति झोपडी से निकलकर बाहर भागने का प्रयास किये कि पुलिस टीम द्वारा सिखलाये गये तरीके से अपने को बचाते हुए झोपडी के बाहर सभी अभियुक्तो को ललकारते हुए घेर कर पकड लिए गये। पकडे गये अभियुक्तों से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम छवी राय पुत्र गुरू प्रसाद राय उर्फ बेचू राय ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ़ बताया जामा तलासी लेने पर जिसके कमर के बाये फेटे से एक अदद तमन्चा .32 बोर, दूसरे ने अपना नाम दीपक राय उर्फ उपेन्द्र राय पुत्र स्व0 जगत नरायन राय ग्राम राजेपुर पसिका थाना बरदह जिला आजमगढ़ जिसकी तलासी लेने पर कमर के बाये फेटे से एक अदद तमन्चा .315 बोर व पैन्ट के दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस पीले धातु का .315 बोर , तीसरे ने अपना नाम अभिषेक राय उर्फ बच्चा पुत्र कृपाशंकर राय ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ़ के पास से एक अदद तमन्चा .315 बोर व पैन्ट के बाये जेब से पिले धातु का एक अदद जिन्दा कारतूस, चौथे ने अपना नाम पंकज मिश्रा पुत्र स्व0 अरविन्द मिश्रा ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ़ बताया जिसके पास से एक अदद तमन्चा .315 बोर व पैन्ट के बाये जेब से एक जिन्दा कारतूस पीले धातु व पैन्ट के दाहिने जेब से एक अदद मोबाईल स्क्रिन टच सैमसग ग्लैक्सी M11 जिसके ह्वाटसप एप कालिंग का विवरण देखने पर मो0नं0 7068950595 पर जो अभियुक्त कृष्णा राय का मोबाइल नम्बर पर वार्ता की गयी है जिसका स्क्रीन सार्ट लिया गया है । पांचवे ने अपना नाम अनुज राय उर्फ गोलू उर्फ गोलई पुत्र महेन्द्र प्रताप राय ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ के पास से एक अदद पिस्टल .32 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा .32 बोर व एक आल्टो कार बरामद कर गिरफ्तार किया गया व छठवी अभियुक्ता आरती राय उर्फ गेना राय पुत्री गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ को समय 19.45 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पूछताछ का विवरण– गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ में छबी राय ने बताया कि यह कार मेरी है यह कार मेरे पिता बेचू राय के नाम से है गाडी के कागजात तलब करने पर दिखाने में कासिर रहा पकडे गये व्यक्तियो से उनके पास से बरामद नाजायज शस्त्र व कारतूस के बारे में पूछने पर बताये कि सुरक्षार्थ हम लोग अपने पास रखे है मौके पर एक साथ इकठ्ठा होने का कारण पूछने पर छबि राय उपरोक्त ने बताया कि साहब हम लोगो की दुश्मनी मनीष राय से काफी दिन से चल रही थी मनीष राय हम लोगो के खिलाफ गवाही दिये थे हर मैटर में हम लोगो के खिलाफ खडे हो जाते थे इनसे आजिज आकर हत्या करने की योजना करीब सालभर पहले कचहरी मे पेशी के दौरान बाला यादव से मेरे भईया कृष्णा व चन्दन व मै मेरे पिता जी और मेरी माँ द्वारा बातचीत कर मनीष राय की हत्या कराने की योजना मे बातचीत हुई थी बाला यादव ने राजन यादव को कहकर कुछ दिन बाद सुशील पाण्डेय उर्फ गोलू व दो और लडको को भेजे थे परन्तु काम नही हो पाया उसके बाद दिनांक 07-08 जनवरी को सुशील पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार पाण्डेय ग्राम नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ मेरे घर पर आया और मनीष राय को मारने के लिए कहने लगा तथा मुझे और पंकज मिश्रा पुत्र स्व0 अरविन्द मिश्रा ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ को मनीष राय के आने जाने के व रूकने के निगरानी करने के लिए लगाया गया है दिनांक 17.01.2021 को मेरे घर पर दीपक राय उर्फ उपेन्द्र राय पुत्र जगत नरायन राय ग्राम राजेपुर पसिका थाना बरदह जिला आजमगढ अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय पुत्र कृपाशंकर राय, चन्द्रशेखर उर्फ घूरहू सरोज पुत्र बटोही सरोज , राजेन्द्र प्रजापति पुत्र चौधरी प्रजापति , पंकज मिश्रा पुत्र स्व0 अरविन्द मिश्रा, अनुज राय उर्फ गोलू उर्फ गोलई पुत्र महेन्द्र प्रताप राय व मेरी माँ जयप्रदा राय व मेरी बहन गेना राय तथा मय समस्त निवासीगण ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ़ व मेरे भाई कृष्णा राय व कौशल किशोर राय व सुशील पाण्डे उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार पाण्डे ग्राम निबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ उपरोक्त सभी लोगो ने मिलकर योजना बनाये कि मनीष राय की हत्या कर देना है किसी तरह बचने न पाये सभी लोग अलग-अलग रास्ते पर खडे होकर निगरानी करेंगे। योजना के अनुसार दिनांक 18.01.2021 को मै अण्डा वाली दुकान पर घूरहू के अड्डी के पास जानबुझकर अण्डा बनवा रहा था कि जैसे ही मनीष राय की गाडी मोड से मुडकर गोसाई की बाजार की ओर बढी तो मै अपनी आल्टो कार से पीछा किया जैसे ही मनीष राय गाँव की कोटे की दुकान के पास अण्डे वाली दुकान पर रूके कि मै अपनी गाडी लेकर भागकर घर आया और मनीष राय का लोकेशन अपने भाई कृष्णा राय व सुशील पाण्डेय उर्फ गोलू को बताया तब तक पंकज मिश्रा लगातार मनीष राय से कुछ दूरी बनाकर अपने मोबाईल से मेरे भाई कृष्णा राय के मोबाइल पर अपने मोबाईल नं0 6386698353 से कृष्णा राय के मोबाइल नं0 7068950595 पर बात करके व मैसेज देकर मनीष राय का लोकेशन बता रहा था तब तक हमारी बहन गेना राय घर से दो पिस्टल एक तमन्चा लाकर एक पिस्टल कृष्णा राय को व एक पिस्टल व तमन्चा को सुशील पाण्डेय उर्फ गोलू व अनुज राय उर्फ गोलू उर्फ गोलई को यह कहते हुई दी कि भईया अबकी बार मनीष राय बचने न पाये उसको आप लोग घर आना इसके बाद तीनो काली सुपर स्प्लेडर से बैठ कर चले गये और मेरे भईया कृष्णा राय मुझसे कहा कि आल्टो कार लेकर मेरे पिछे पिछे आये मै कार लेकर गाँव के कोटा वाली दुकान से कुछ दूर पहले से गाडी रोककर खडा होकर निगरानी करने लगा योजना के मुताबिक मेरे भाई कृष्णा राय व सुशील पाण्डेय उर्फ गोलू मोटरसाइकिल से नीचे उतरे व अऩुज राय उर्फ गोलू उर्फ गोलई मोटरसिकल लिये सडक पर खडे थे मनीष राय के कार के कुछ दुर आगे दीपक राय उर्फ उपेन्द्र राय व अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय मोटरसाइकल पर अपने –अपने असलहे के साथ निगरानी में खडे थे तथा दूसरी तरफ मेरा कौशल राय, घूरहू सरोज व राजेन्द्र प्रजापति खडे होकर निगरानी कर रहे थे तब तक मेरा भाई कृष्णा राय व सुशील पाण्डेय उर्फ गोलू मनीष राय के पास पहुचकर अपनी अपनी पिस्टल से मनीष राय के सिर में ताबड-तोड कई गोली मार दिये मनीष राय जमीन पर गिर गया तो हम सभी लोगो ने ललकारा कि साले को इतनी गोली मारो की मनीष राय बचने न पाये मनीष राय को मरा हुआ समझकर मेरा भाई कृष्णा राय व सुशील पाण्डेय उर्फ गोलू को अनुज राय उर्फ गोलू ने गाड़ी पर बैठाकर पन्दहा की ओर भाग गये तथा हम और सभी लोग अपने अपने साधन से इधर-उधर भाग गये मै भागते हुए अपनी कार लेकर घर पर चला गया तथा मनीष राय को गोली मारने की बात अपनी माँ और बहन को बताया तो मेरी माँ और बहन खुशी के मारे नाचने लगी फिर कुछ देर बाद मै अपने माँ व बहन को कार में बैठाकर घर से भाग गया तत्पश्चात पकडे गये चारो अन्य व्यक्तियो से पूछने पर सभी लोगो ने एक साथ बताया कि छबी राय ने बताया है वही सत्य है
पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0 10/21 धारा 147,148,149,506,352,302,34,120B भादवि व 7CLA ACT थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त

  1. दीपक राय उर्फ उपेन्द्र राय पुत्र स्व0 जगत नरायन राय ग्राम राजेपुर पसिका थाना बरदह जिला आजमगढ़
    2.अभिषेक राय उर्फ बच्चा पुत्र कृपाशंकर राय ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़
  2. पंकज मिश्रा पुत्र स्व0 अरविन्द मिश्रा ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ़
    4.आरती राय उर्फ गेना राय पुत्री गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़
    5.अखण्ड राय उर्फ छबि राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़, आपचारी
    6.अनुज राय उर्फ गोलू उर्फ गोलई पुत्र महेन्द्र प्रताप राय ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ आपचारी
    बरामदगी
    1- एक अदद पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन एक अदद जिन्दा कारतूस
    2- एक अदद तमंचा .32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
    3- तीन अदद तमंचा नाजायज .315 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
    4- एक अदद मोबाईल सैमसंग स्क्रीन टच मय सिम 5- एक अदद अल्टो कार
    गिरफ्तारी करने वाली टीम
    1- प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर श्रीमती ज्ञानू प्रिया मय हमराह थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ ।
    2- उ0नि0 बांक बहादुर मय हमराह थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला कार्यालय में कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

Tue Jan 26 , 2021
जांजगीर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वय श्रीमती लीना कोसम, एस.एस. पैकरा, संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा, डिप्टी कलेक्टर के.एस. पैकरा, रामकृपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित […]

You May Like

Breaking News

advertisement