आतंकवाद निरोधक दस्ता लखनऊ उ.प्र. व थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 10 अवैध पिस्टल .32 बोर, 20 मैगजीन, 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 02 मोबाइल फोन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


थाना कोतवाली
आतंकवाद निरोधक दस्ता लखनऊ उ.प्र. व थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 10 अवैध पिस्टल .32 बोर, 20 मैगजीन, 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 02 मोबाइल फोन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।
गिरफ्तारी का विवरण – आज दिनांक 18.03.2023 को आतंकवाद निरोधक दस्ता व प्र0नि0 कोतवाली आजमगढ़ राजकुमार सिंह मय हमराह को कइ दिनो से सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद आजमगढ़ के रहने वाले कुछ व्यक्ति गैर प्रान्त से अवैध शस्त्र लाकर जनपद आजमगढ़ व इसके आस – पास के जनपदो में खरीद-फरोख्त में संलिप्त है उक्त सूचना को इलेक्ट्रॉनिक एवं भौतिक रूप से पतारसी व सुरागरसी से विकसित किया गया तो ज्ञात हुआ कि ग्राम नसीराबाद थाना जीयनपुर आजमगढ़ निवासी रामशबद यादव पुत्र हरदेव यादव व उसका पुत्र कमलेश यादव तथा संजय यादव पुत्र स्वर्गीय शिवपूजन यादव निवासी ग्राम गजहड़ा कारूपार थाना मुबारकपुर अवैध शस्त्रों को गैर जनपद से लाकर इसके खरीद-फरोख्त में सम्मिलित हैं।
मुखबिर द्वारा जानकारी दी गई कि राम शब्द यादव अवैध शस्त्र लेने हेतु गैर प्रांत गया हुआ है जो आज बस से आजमगढ़ आ रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर शहर के जजी ग्राउण्ड मैदान के पास घेराबन्दी करके अभियुक्तो का इन्ताजार करने लगे कुछ देर बाद 02 व्यक्ति काला बैग लिये हुए पहले से खडी मारुति आल्टो कार मे बैग रखते हुए बैठने वाले ही थे कि संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार मे बैठे 01 अभियुक्त व कार मे बैठने का प्रयास कर रहे अभियुक्तो मे से 01 को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अंधेरे का लाभ उठाकर 01 सहयोगी फरार हो गया। गिरफ्तार 02 अभियुक्तो क्रमशः

  1. रामशबद यादव उर्फ मन्त्री उर्फ बुढ़वा पुत्र हरदेव यादव निवासी रसीदाबाद थाना जीयनपुर आजमगढ़ उम्र लगभग 58 वर्ष,
  2. संजय यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम गजहरा कारूपार पोस्ट लोहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 03.45 AM बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । भागे हुये अभियुक्त के बारे में पुछे जाने पर अभियुक्त रामशबद ने बताय कि वह मेरा लडका (कमलेश कुमार यादव ) है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 10 अवैध पिस्टल .32 बोर, 20 मैगजीन, 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 02 मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 140/23 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम व धारा 35/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
    पूछताछ का विवरण – दोनों अभियुक्त
    1.रामशबद यादव उर्फ मन्त्री उर्फ बुढ़वा पुत्र हरदेव यादव निवासी रसीदाबाद थाना जीयनपुर आजमगढ़ उम्र लगभग 58 वर्ष
  3. संजय यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम गजहरा कारूपार पोस्ट लोहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 43 वर्ष से पूछने पर बताय कि हम सभी लोग मिलकर अन्य प्रान्तों से अवैध शस्त्र लाकर अलग अलग जगहों पर बेचते हैं । ये बैग में रखे आठों असलहों को हमलोगों ने जगत सरदार मध्य प्रदेश से लाये हैं तथा इसको हमलोग बेच करके जो पैसा मिलता, उसको आपस में बराबर बांट लेते तथा इस कार्य को हमलोग कई वर्षों से कर रहे हैं । इस प्रकार अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपनी गलती की माँफी मांग रहे हैं। बरामद गाड़ी के मालिक व नं0 के बारे में पूछा गया तो बताये कि साहब गाड़ी का नम्बर पता नहीं है तथा चेचिच नम्बर हम लोग मिटा दिये हैं ताकि गाड़ी की पहचान न हो सके ।
    पंजीकृत अभियोग का विवरण
    मु0अ0सं0 140/23 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम व धारा 35/467/468/471 भादवि
    गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
  4. रामशबद यादव उर्फ मन्त्री उर्फ बुढ़वा पुत्र हरदेव यादव निवासी रसीदाबाद थाना जीयनपुर आजमगढ़ उम्र लगभग 58 वर्ष,
  5. संजय यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम गजहरा कारूपार पोस्ट लोहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 43 वर्ष
  • गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*-
    1.अभि. रामशबद यादव उर्फ मन्त्री उर्फ बुढ़वा पुत्र हरदेव यादव निवासी रसीदाबाद थाना जीयनपुर आजमगढ़
    क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
    1 213/85 147,148,149,302,323 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
    2 261/2001 3/25 आर्म्स एक्ट जीयनपुर आजमगढ़
    3 125/02 392/504 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
    4 134/02 356 भादवि रौनापार आजमगढ़
    5 196/03 392/411 भादवि रानी की सराय आजमगढ़
    6 16/04 392 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
    7 38/04 307 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
    8 39/04 3/25 शस्त्र अधि. जीयनपुर आजमगढ़
    9 123/04 110 जी सीआरपीसी जीयनपुर आजमगढ़
    10 658/06 392/411 भादवि घोसी मऊ
    11 740/06 3/25 शस्त्र अधि. जीयनपुर आजमगढ़
    12 1072/06 307 भादवि, 7 सीएलए जीयनपुर आजमगढ़
    13 1073/06 3/25 शस्त्र अधि. जीयनपुर
    14 150/03 ¾ गुण्डा एक्ट जीयनपुर आजमगढ़
    15 1125/06 ¾ गुण्डा एक्ट जीयनपुर आजमगढ़
    16 94/04 3(1) यू.पी गैंगेस्टर एक्ट जीयनपुर आजमगढ़
    17 259/05 110जी सीआरपीसी जीयनपुर आजमगढ़
    18 88/06 110जी सीआरपीसी जीयनपुर आजमगढ़
    19 111/07 110जी सीआरपीसी जीयनपुर आजमगढ़
    20 921/07 110जी सीआरपीसी जीयनपुर आजमगढ़
    21 1007/2002 392 भादवि घोसी मऊ
    22 1008/08 3/25 शस्त्र अधि. घोसी मऊ
    23 596/08 395,397 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
    24 226/09 ¾ गुण्डा एक्ट जीयनपुर आजमगढ़
    25 850/08 392/411 भादवि दोहरीघाट मऊ
    26 58/2012 110जी सीआरपीसी जीयनपुर आजमगढ़
    27 389/12 392/411 भादवि दोहरीघाट मऊ
    28 422/12 392/411 भादवि मधुवन मऊ
    29 813/12 3(1) यूपीगैंगेस्टर एक्ट मधुवन मऊ
    30 401/10 392/411 भादवि कोपागंज मऊ
    31 382/12 356 भादवि मधुवन मऊ
    32 140/23 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम व धारा 35/467/468/471 भादवि कोतवालीनगर आजमगढ़
    2.अभि. संजय कुमार यादव पुत्र स्व0 शिवपूजन यादव निवासी गजहरा कारूपार पोस्ट लोहरा थाना मुबारकपुर आजमगढ़
    क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
    1 265/15 272,273,284,419,420 भादवि, 60/63 आब.अधि. मुबारकपुर आजमगढ़
    *बरामद माल*-
  1. 10 अवैध पिस्टल 32 बोर,
  2. 20 मैगजीन,
  3. 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर,
  4. 02 मोबाइल फोन बरामद व
  5. 01 आल्टो कार
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण
    1.नि0 कमलेश पासवान प्रभारी फील्ड यूनिट एटीएस आजमगढ़ मय हमराह
  6. प्र0नि0 राजकुमार सिंह थाना कोतवाली, मय हमराह
  7. उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय चौकी प्रभारी पहाड़पुर, मय हमराह

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंकिता हत्या कांड: तीनों आरोपियों पर ए०डी०जे० कोर्ट में आरोप तय, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार,

Sat Mar 18 , 2023
सागर मलिक कोटद्वार: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले में आज शनिवार को कोटद्वार एडीजे कोर्ट में तीनों आरोपियों की पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट में तीनों आरोपियों पर आरोप तय कर दिए गए हैं। वहीं, तीनों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार नहीं किया और कोर्ट ट्रायल की […]

You May Like

Breaking News

advertisement