राजस्व में निर्धारित क्रमिक लक्ष्यों की पूर्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए डीएम

कन्नौज

राजस्व में निर्धारित क्रमिक लक्ष्यों की पूर्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए डीएम
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
जनपद कन्नौज के मुख्यालय सभागार में मासिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए राजस्व में निर्धारित क्रमिक लक्ष्यों की पूर्ति शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाएं। कर वसूली में तेजी लाते हुए राजस्व प्रतिपूर्ति शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में स्वयं उपस्थित हों। तहसीलों के बड़े बकायदारों से वसूली में तेजी लाई जाए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एंव राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों एंव राजस्व कर्मचारियों को दिये। उन्होनें सर्वप्रथम भूमाफियाओं पर की जा रही कार्यवाही का विश्लेषण किया एवं विभागीय भूमियों पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जे की सूचना पोर्टल पर दर्ज कराये जाने के पूर्व के दिये निर्देश के क्रम में कृत कार्यवाही के संबंध में प्रश्न करते हुए आवश्यक निर्देश दिए कि जनपद में हाल ही मे चिन्हित भूमाफियाओं के अतिरिक्त आने वाली शिकायती पत्रों की जांच कर भूमाफिया चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे सरकारी जमीनों, तालाबों को कब्जा मुक्त किया जा सके एवं राजस्व हानि भी नियंत्रित हो। उन्होंने जनपद में तालाबों पर किये गए कब्जे के संबंध में आवश्यक जानकारी करते हुए बताया कि तहसीलों में तालाबों पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा व अन्य अराजकतत्वों द्वारा किये गए अनाधिकृत कब्जों व अवैध निर्माण को शीघ्र कार्यवाही कर हटाये जाने के निर्देश दिए। कर-करेत्तर के अन्तर्गत आबकारी, खनन, वाणिज्यकर, नगर निकायों, कृषि विपरण आदि के अन्तर्गत की गई वसूली की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें वाणिज्य, स्टाम्प, आबकारी, परिवहन एवं विद्युत विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त उन्होनें स्टाम्प वसूली के संबंध में जानकारी की, जिसमें तहसील स्तर पर बड़े बैनामों की सूची अंकित कर जनपद के 05 बड़े बैनामों की जांच स्वयं जिलाधिकारी द्वारा कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद की तहसीलों में हुए 20 बड़े बैनामों की सूची तैयार कर सूची प्रस्तुत करें, जिससे उनकी जांच कर गलत पाए जाने पर वसूली की जा सके। उन्होंने वसूली में कमी पायी जाने पर सभी अधिकारियों को कार्यों में शिथिलता न बरते जाने एवं कर वसूली में व्यापक सुधार लाये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने परिवहन, विद्युत, बैंक द्वारा आर0सी0 की वसूली की प्रगति की समीक्षा समस्त तहसीलदारों से की जिसमें आर0सी0 वसूली में कमी दिखने पर नाराजगी जताई एवं वसूली में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के 10 बड़े बकायेदारों से वसूली के संबंध में की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध मेंभी जानकारी करते हुए वसूली में तेजी लाई जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री गजेंद्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खाद्य सुदृढ़ीकरण तथा सूक्ष्म पोषक तत्व विषय पर जनआंदोलन और आईईसी गतिविधियों का आयोजन फरवरी माह में होगा

Sat Feb 6 , 2021
जांजगीर-चांपा। संचानालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार पोषण अभियान के तहत खाद्य सुदृढ़ीकरण तथ सूक्ष्म पोषक तत्व विषय पर जन आंदोलन एवं आईईसी गतिविधियों का आयोजन अंतर्विभागीय समन्वय द्वारा फरवरी माह में किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार ने […]

You May Like

advertisement