मऊ :शहर में 1000000 रुपए के निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण

अनुपम श्रीवास्तव l

नगर पालिका क्षेत्र के सहादतपुरा और हट्ठीमदारी मुहल्ले में 9.88 लाख रुपए से निर्माण कार्य का लोकार्पण नगर पालिका चेयरमैन मु. तैय्यब पालकी ने किया। नगर के वार्ड संख्या 22 हठ्ठीमदारी मुहल्ले में मौलवी जकरिया के मकान से इमरान वकील तथा हाजी इकबाल के मकान तक लगभग 3.20 लाख रुपए की लागत से निर्मित नाली और रबर मोल्डेड इंटरलाकिंग तथा वार्ड संख्या 28 मुहल्ला सहादतपुरा में रमेश प्रजापति के मकान से मोतीलाल शर्मा के मकान तक लगभग 6.68 लाख रुपए की लागत से निर्मित नाली-पटिया और खड़ंजा निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय सभासदगण विनय कुमार सिंह और फखरे आलम उपस्थित रहे।
इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि नगर तेजी से उन्नति कर रहा है, नगर में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने नगरवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी। कहा कि दुर्गा पूजा, दशहरा के त्योहार को मद्देनजर नगर भर में रास्तों की मरम्मत, पथ-प्रकाश, जलापूर्ति एवं सफाई का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। जल जमाव वाले स्थानों पर दवाओं आदि का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही दशहरा पर्व पर लगने वाले मेले को दृष्टिगत मेला मैदान की साफ-सफाई एवं रास्तों की मरम्मत एवं सफाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस अवसर पर दुर्गा सिंह, कौशलेंद्र चौबे, मुन्ना पांडेय, राजेश यादव, आनंद त्रिपाठी, मन्ना तिवारी, वकील, इमरान, मौलवी जकरिया, इकबाल, विनय कुमार, अबु अंसारी आदि रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विंध्याचल :माता के जयकारे से गूंजा विंध्याचल

Wed Oct 13 , 2021
अनुपम श्रीवास्तव l शारदीय नवरात्र मेले के सातवें दिन मां विंध्यवासिनी की जयकारे से विंध्य धाम गूंजता रहा। मां विंध्यवासिनी को गुड़हल, कमल सहित गुलाब पुष्पों से किए गए भव्य शृंगार का दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हुए।उधर अष्टभुजा पहाड़ पर त्रिकोण परिक्रमा करने के लिए नर नारियों एवं बच्चों का […]

You May Like

advertisement