10 वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूक बधिर जूडो प्रतियोगिता, बाबा ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले को किया गौरवान्वित

जांजगीर 12 मार्च 2022/ इंडियन ब्लाइंड एंड पैरालंपिक जूडो संघ एवं पैरालंपिक जुडो संघ द्वारा 10 वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 05 से 09 मार्च तक श्री गंगानगर (राजस्थान) में संपन्न हुआ। जांजगीर-चांपा जिले के नगर पंचायत बलौदा निवासी श्री सावंत सेन उर्फ ‘बाबा’ ने इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। जूडो खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बाबा अनेकोबार पुरस्कृत हो चुके हैं।
बाबा ने इस उपलब्धि के लिए माता-पिता, छ.ग.ब्लाइंड एंड पैरा जुडो एसोसिएशन सहित अपने मित्रों व शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। बचपन से मूक बधिर बाबा के सतत मेहनत, लगन और प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय जूडो टीम में हुआ था। बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण बाबा ने जूडो खेल के प्रति स्वयं को समर्पित कर अगली प्रतियोगिता में बेहतर के लिए निरंतर अभ्यास कर रहे हैं।
चिकित्सा सेवा से जुड़े पिता डाँ. गज्जू लाल सेन और माता डॉ. यशोदा सेन के सतत प्रोत्साहन से मूक बधिरता की कमी को पीछे छोड़ बाबा ने जूडो के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। वे चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। दो भाई बहन चिकित्सा सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: रंगों का त्योहार होली व शब ए बरात को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

Sat Mar 12 , 2022
कसबा रंगों का त्योहार होली व शब ए बरात को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सदर एसडीएम राकेश रमन ने कि अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती, सदर ग्रामीण इंस्पेक्टर राजकिशोर शर्मा भी उपस्थित […]

You May Like

Breaking News

advertisement