बिहार:जेपी विचार मंच तत्वावधान में जयप्रकाश नारायण की ११९ जयंती समारोह मनाई गई

जेपी विचार मंच तत्वावधान में जयप्रकाश नारायण की ११९ जयंती समारोह मनाई गई।

भरगामा (अररिया) संवाददाता

भरगामा स्थित जेपी विचार मंच के तत्वावधान एवं रेणु साहित्य मंच परिसर में आयोजित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। अध्यक्षता फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश अध्यक्ष अजय अकेला ने की। कार्यक्रम का आगाज जे पी की तस्वीर पर पुष्पांजलि के पश्चात सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
मौके पर पूर्व जिला पार्षद एवं वर्तमान जिला पार्षद उषा देवी के पति सत्य नारायण यादव ने कहा– जेपी निष्काम कर्मयोगी और भारतीय लोकतंत्र के महानायक थे, उन्होंने जीवनभर समतामूलक समाज निर्माण के लिए संघर्ष किया। समाजसेवी गया नंद सिंह ने कहा- वे भारतीय राजनीति के आदर्श पुरुष और महान स्वतंत्रता सेनानी थे। नागेश्वर कमल ने कहा- जे पी अपना वतन आजाद कराने के पश्चात पड़ोसी देश नेपाल में लोकतंत्र की स्थापना में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए थे। अधिवक्ता भूप नारायण मेहता ने कहा- जे पी न सिर्फ छात्र आंदोलन, बल्कि भूदान आंदोलन को भी एक नया आयाम दिया था।
अपने अध्यक्षीय भाषण में अजय अकेला ने कहा– जे पी एक व्यक्ति का नाम नहीं, बल्कि एक विचारधारा का नाम है। वे संपूर्ण क्रांति के प्रणेता व स्वतंत्रता संग्राम के बहादुर सेनापति थे, मगर उनके संपूर्ण क्रांति के सपने और आदर्श को जे पी आंदोलन के सत्ता धारियों ने चकनाचूर कर दिया।
समारोह में संत भुवनेश्वर दास, मुखिया पति दिनेश पासवान, संचालक– दिनेश यादव, वार्ड सदस्य- संजय मंडल, बासुदेव ठाकुर , ब्रह्मदेव यादव, ब्रह्म देव सिंह, पृथ्वी चंद मंडल, रेणु कोचिंग प्राचार्य विद्यानंद यादव, देव निरंजन चौधरी, सदानंंद मेहता, ललन पासवान, निरंजन यादव, सचिन, रामचंद्र मेहता, सुमन, चुनचुन, विजेंद्र साह, के अलावे रेणु कोचिंग सेंटर के छात्र– छात्राओं ने काफी बढ़ चढ़कर श्रद्धा- सुमन समर्पित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 14 से

Wed Oct 13 , 2021
जांजगीर-चांपा– 13/10/2021/ स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रहे स्व. रामप्यारे राठौर की प्रथम पुण्यतिथि एवं वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर उनके परमगति के लिए परिजनों द्वारा जांजगीर के संत रविदास चौक स्थित ‘कुंज भवन’ में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ पाठ सप्ताह मोक्ष कथा एवं वार्षिक श्राद्ध का आयोजन 14 अक्टूबर […]

You May Like

advertisement