दुर्गा देवी मन्दिर में साईं बाबा की मूर्ति स्थापना का 12 वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया

दुर्गा देवी मन्दिर में साईं बाबा की मूर्ति स्थापना का 12 वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : श्री दुर्गा देवी मंदिर पिपली कुरुक्षेत्र के पीठाधीश डॉ. सुरेश मिश्रा ने बताया कि श्री दुर्गा देवी मंदिर के परिसर में साईं बाबा की मूर्ति स्थापना श्रद्धालु भक्तों द्वारा 9 जून 2011 को हुई थी I इसलिए साईं बाबा मूर्ति की स्थापना का 12 वां वार्षिक महोत्सव 9 जून 2023 शुक्रवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया I इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से साईं बाबा की मूर्ति का पूजन और यज्ञ श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली के प्रांगण में मुख्य यजमान समाजसेवी केवल कृष्ण छाबड़ा ने सपरिवार के साथ किया। सायं 4 बजे से साईं संध्या में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायक लखबीर सिंह लक्खा और ग्रुप द्वारा साईं बाबा की भेंटे शुक्र करा तेरा साईंया ,मेरे घर के आगे साईनाथ तेरा मंदिर हो , ॐ साई नमो नमो आदि गाई और साईं बाबा के प्रसाद का वितरण भक्तों में किया गया I समस्त साईं भक्त अपने मित्र और परिवार सहित साईंबाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे I
पुजारी पण्डित राहुल मिश्रा द्वारा साईं बाबा का वैदिक मंत्रोचारण द्वारा पूजन और अर्चना करवाई I विशेष शुभ अवसर पर इंद्र शर्मा, नरेश गर्ग फ़ौजी ,पवन छाबड़ा , रामनाथ छाबड़ा, विपुल गोयल , दिवांशु अधलखा ,मोहित बंसल ,सुशील तलवाड़ , सुमित गोयल, सुमित्रा पाहवा , सरोज गोयल, निशा अरोड़ा , शिमला धीमान और साईं भक्तों के साथ बच्चों ने आनंद विभौर के साथ नृत्य किया और भजनों का आनंद लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्यांग बेटियों के लिए आगे आए समाज : श्री मनोहर लाल

Sat Jun 10 , 2023
दिव्यांग बेटियों के लिए आगे आए समाज : श्री मनोहर लाल। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 श्री विश्वकर्मा विश्वविद्यालय के मंच पर हुआ दिव्यांग बेटियों को समर्पित “सेल्फी विद डॉटर” अभियान का आगाज।बेटियों को बराबर के अवसर देने और समाज की सोच बदलने के लिए श्री […]

You May Like

Breaking News

advertisement