130वीं मासिक बस यात्रा एक प्रयास समिति द्वारा की गई रवाना

फिरोजपुर 23 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

भगवती मां की अपार कृपा से 130वीं बस यात्रा एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मां चिंतपूर्णी दरबार ,मां ज्वाला देवी, अक्षरधाम मंदिर,शिवबाड़ी एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु रवाना की गई। सर्वजीत शर्मा (सनी) ने बताया कि इस बार बस की रवानगी की रसम पंडित परमवीर शर्मा जी द्वारा विधिपूर्वक पूजा अर्चना करके अदा की गई। उनके द्वारा सभी जाने वाले यात्रियों की सुखद व मंगलकारी यात्रा की कामना की गई। परमवीर शर्मा जी द्वारा हमेशा ही फिरोजपुर में सामाजिक धार्मिक कार्यों के लिए अपना भरपूर योगदान दिया जा जाता है यह बस कांशी नगरी मनजीत पैलेस मोदी मिल से हर महीने के आखिरी हफ्ते में माता रानी के दर्शन हेतु रवाना होती है और पिछले दस वर्षों से यह सेवा निभाई जा रही है। इसमें जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा निःशुल्क की जाती है,इसके साथ सोसायटी द्वारा समाजिक कार्यों में भी अपना भरपूर योगदान दिया जाता हैं। इस अवसर पर पवन भाटिया, संदीप मोंगा सुखदेव रणदेव,सतीश शर्मा, रवि भारद्वाज, दानिश नारंग, राजिंदर मोंगा, बिट्टू गुलाटी,मोंटी शर्मा,विकी हांडा, अर्जुन वधवन,भूपिंदर सिंह, परवीन शर्मा, धीरज, मनोज गुलाटी आदि उपस्थित रहे। एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपस्थित सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर तहसील मुख्यालय के कैंटीन रूम पर अधिवक्ता का अवैध कब्जा

Wed Sep 25 , 2024
© कैंटीन रूम पर अवैध कब्जा कर किया गया अतिक्रमण तहसील प्रशासन बना मुकदर्शक मेहनगर तहसील मुख्यालय पर शासन द्वारा तहसील भवन का निर्माण कराया गया है तहसील भवन निर्माण के दौरान वादकारियों की सहुलियत के लिए जलपान गृह बनया गया था तहसील परिसर में बनाए गए कैंटीन रूम पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement