अतरौलिया आज़मगढ़:राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वी जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वी जयंती

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि पूरे देश में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। जिसके क्रम में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुख्य अतिथि गोपी नाथ वर्मा पूर्व मंत्री तथा बलराम यादव पूर्व मंत्री द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया।विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री तथा महासचिव बलराम यादव भी मौजूद रहे ।पूर्व मंत्री गोपी नाथ वर्मा ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि आज पूरे देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है और समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश के अंदर सभी जनपदों में, ब्लॉकों में सरदार पटेल जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मना रही है। सरदार पटेल जी पूरे देश में किसानों ,दलितों व मजलूमो के नेता थे तथा इस देश की आजादी में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा ।इसी योगदान से देश आज अखंड भारत हो पाया है इसके लिए आज पूरा देश उनका आभारी है। यह जरूर है कि जो आज सम्मान की स्थिति है उस स्थिति में वह नहीं रहे। उन्होंने भारत की सेवा की ,आजादी की लड़ाई लड़ी, आज पूरा देश उनकी जयंती मना रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम किया गया ।पूर्वांचल के विकास पुरुष माननीय बलराम यादव जी भी पूरे बहादुरी से जयंती मना रहे हैं जिनका बहुत बड़ा योगदान है। आने वाले समय में हम देश के अंदर बड़ी मजबूती से एकता करेंगे, पिछड़ी जाति व मजलूमो को साथ लेकर एक नया भारत बनाने का कार्य करेंगे ।सरदार पटेल के साथ अन्याय हुआ आजादी के बाद जब देश में सरकार बनी थी तो 2 वोट पाने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री हो गया और ज्यादा वोट पाने वाला व्यक्ति हार गया ।उस समय लोकतंत्र की हत्या कर दी गई। इस मौके पर सुभाष चंद्र जायसवाल ,राधेश्याम यादव ,जयप्रकाश यादव, हरिराम बागी, विदेशी ,भालू मिश्रा ,सुभाष वर्मा ,अशोक वर्मा ,महेंद्र यादव ,वीरेंद्र यादव ,जेपी यादव, शीतला निषाद ,राधेश्याम लीडर समेत लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी:लखनऊ, वाराणसी समेत यूपी के 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी

Sun Oct 31 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव दिवाली से पहले यूपी के महत्वपूर्ण स्टेशनों को शनिवार की देर रात आंतकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा द्वारा उड़ाने की धमकी मिलने पर रेल महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ और डाग स्क्वाड ने स्टेशन की सुरक्षा परखी।शनिवार की देर रात से रविवार तक […]

You May Like

advertisement