जालौन: कुर्मी समाज द्वारा साहू जी महाराज की मनाई गई 148 वीं जयंती

कुर्मी समाज द्वारा साहू जी महाराज की मनाई गई 148 वीं जयंती

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री स्थित अभिलाषा पैलेस में दिन रविबार को बुन्देलखण्ड कुर्मी कल्याण समिति के तत्वाधान में राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज की 148 वीं जयंती के आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान पटेल समाज के अध्यक्ष शारदा प्रसाद मुखिया एवं मुख्य अतिथि के रूप में बुन्देलखण्ड कुर्मी कल्याण समिति केंद्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुरेश निरंजन भैया जी वलराम लम्बरदार पूर्व जिला जज बिनोद कटियार एम एम सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन ब्लाक प्रमुख जालौन रामराजा पटेल जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी आनंद पटेल विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन रहीं कार्यक्रम में सर्व प्रथम शाहू जी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान की गई इसके उपरांत विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन को दुबारा निर्वाचित होने पर कार्यक्रम आयोजको द्वारा बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया वहीं कार्यक्रम आयोजकों द्वारा मेधावी प्रतिभाओं व आदर्श युवा दम्पत्तियों को सम्मानित करते हुए बुन्देलखण्ड कुर्मी कल्याण समिति के नवीन कार्यकारिणी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि शाहू जी महाराज मराठा के भोंसले राजवंश के राजा और कोल्हापुर की भारतीय रियासतों के महाराजा थे और उन्हें लोकतांत्रिक और सामाजिक सुधारक माना जाता था क्योंकि उन्होंने दलित एवं शोषित बर्ग के कष्ट को समझा और दलित वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व छात्रावास की सुविधा प्रदान की वहीं शासन के दौरान वाल विवाह वलूथ दारी प्रथा का भी अंत किया इतना ही नहीं 1918 में कानून बनाकर बतनदारी प्रथा का भी अंत किया और भूमि सुधार करके महारों को भूस्वामी बनाने का हक दिलाया सबसे बड़ी उपलब्धि के तहत बर्ष 1902 में जब शाहू जी महाराज इंग्लैंड गए थे तो वहीं से उन्होंने एक आदेश जारी करके कोल्हापुर के अंतर्गत शासन प्रशासन के 50 प्रतिशत पदों को पिछड़ी जातियों का लिए आरक्षित कर दिया इसी कड़ीं में पूर्व जिला जज बिनोद कटियार एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन सुरेश निरंजन भैया जी वलराम लम्बरदार आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम के अंत मे समाज के नए अध्यक्ष शिवराम निरंजन आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर राकेश कुमार निरंजन संगीता कटियार शारदा प्रसाद मुखिया विटोली देवी कार्यक्रम संयोजक मानवेन्द्र सिंह निरंजन बब्बू राजा नरी सहित तमाम सजतीय बन्धु मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर मौत

Sun Jun 26 , 2022
अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर मौत रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनियारा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल […]

You May Like

Breaking News

advertisement