15वीं राज्य साइकिलिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

15वीं राज्य साइकिलिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

डा विजय कुमार चौधरी

साइकिल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वावधान मे पूर्णिया जिला साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही 15वीं सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को सुबह 7 बजे बेलौरी अफसरा मंगल भवन से किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि इनकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर एन एल एल शेरपा, जिला परिषद विवेका यादव, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष अंगद मंडल, नेपाल से आये हुए विशिष्ट अतिथि रमेश भंडारी, राज तमराकर, साइकलिंग एसोसिएशन के सभी अधिकारी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम को लेकर मुफस्सिल पुलिस भी काफी चुस्तदुरुस्त दिखी।थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार कार्यक्रम स्थल बेलौरी से मटिया चौक तक गस्त करते नजर आये। प्रतियोगिता के पहला मैच पुरुष वर्ग के 20 किमी इंडिविजुअल टाइम ट्रायल मे पूर्णिया के मयंक राज, गोल्ड मेडल, पटना के विकास कुमार सिंह सिल्वर मेडल एवं पूर्णिया के ही ऋतिक राज ने कास्य पदक प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग मे सारण के मंजू कूमारी गोल्ड मेडल, पूर्वी चम्पारण के बेबी कूमारी सिल्वर मेडल, दरभंगा के रूपाली कूमारी ने कास्य पदक प्राप्त किया l
जूनियर बालक बर्ग के 10 किमी आईटीटी मे परिवर्तन सिवान के बिकाश कुमार यादव ने गोल्ड मेडल, पटना के नीतिश कुमार ने सिल्वर मेडल, परिवर्तन सिवान के ही आदित्य कुमार ने कस्य पदक प्राप्त किया।जबकि बालिका वर्ग मे भोजपुर कि काबरी कूमारी गोल्ड, परिवर्तन सिवान कि गुड़िया कूमारी सिल्वर पूर्वी चम्पारण कि अप्पी कूमारी कस्या पदक प्राप्त किगा l सब जूनियर बालक मे पूर्णिया के ही आर्यन तेजस गोल्ड, विकास कुमार सिल्वर एवं परिवर्तन सिवान के शशि यादव ने कास्य पदक प्राप्त किया l बालिका वर्ग मे पूर्णिया के सालनी कूमारी गोल्ड,अमृता कूमारी ने सिल्वर मेडल, जबकि पूर्वी चम्पारण के सृष्टि कूमारी एवं कटिहार कि प्रीती कूमारी क़ो बराबर अंक मिलने के कारण दोनों क़ो कास्य मेडल दिया गया l वहीं युथ बालिका बर्ग 10 किमी मास स्टार्ट मे पूर्वी चम्पारण के खिलाड़ी ने तीनो पदक क्रमशः सृष्टि कूमारी गोल्ड मेडल,सुप्रिया कूमारी सिल्वर,श्वेता कूमारी कास्य पदक हासिल कर इतिहास रचा l बालक वर्ग में 10 किमी मास स्टार्ट मे पूर्णिया के आर्यन कुमार सिंह गोल्ड मेडल, पूर्वी चम्पारण के रितिक कुमार सिल्वर मेडल परिवर्तन सिवान के नीरज यादव ने कास्य पदक प्राप्त किया। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सभी सदस्य सक्रिय रहे।

फोटो कैप्शन : बिलोरी में साइकलिंग का दीप प्रज्वलित का उद्घाटन करते अतिथि गण

साइकिलिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी को हरी झंडी दिखाते शुरुआत करते गणमान्य

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: हथियार के साथ एनएच से दो गिरफ्तार,दो हुआ फरार

Sun Oct 1 , 2023
हथियार के साथ एनएच से दो गिरफ्तार,दो हुआ फरार अररियाअररिया की सिमराहा ओपी थाना पुलिस ने अपराध की योजना को लेकर पोठिया के पास एनएच फोरलेन सड़क के पास जमा हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।जबकि दो बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे।पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में […]

You May Like

Breaking News

advertisement