भदोही :सीएमओ दफ्तर में धमके एडी, एसीएमओ सहित 16 अनुपस्थित

पूर्वांचल ब्यूरो

अपर निदेशक स्वास्थ्य विंध्याचल मंडल ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया और उपस्थिति जांची। इस दौरान एसीएमओ सहित 16 लोग अनुपस्थित मिले, हालांकि थोड़ी देर के बाद ज्यादातर लोग कार्यालय पहुंच गए।
अपर निदेशक स्वास्थ्य विंध्याचल मंडल आरपी पांडेय जब कार्यालय में पहुंचे तो हलचल मच गई। सूत्रों की मानें तो कुल 16 लोग अनुपस्थित मिले, जिसमें से कुछ आ गए। हालांकि एडी स्वास्थ्य ने आठ लोगों के अनुपस्थित मिलने की बात कही। कहा कि जो अनुपस्थित मिले हैं उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मामले में सीएमओ डॉ. एसके चक ने कहा कि एडी साहब समय से थोड़ा पहले आ गए थे।
मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही के कार्यालय में भ्रष्टाचार की भी शिकायत हो चुकी है। भारतीय अपराध नियंत्रण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने इसकी शिकायत भी की है। इसके साथ ही अभी 15 दिन पहले ही एक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने डीएम सहित कई अधिकारियों को पत्र भेजकर यहां के भ्रष्टाचार की पोल भी खोला था। उसमें आईजीआरएस पोर्टल पर निस्तारित किए जाने वाले मामलों में मनमानी का आरोप लगाया था। वह दो अक्तूबर के दिन धरना भी दिया था।
एडी आरपी पांडेय ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान 16 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कुछ लोग देर से पहुंचे। अनुपस्थित लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और जो लोग देर से पहुंचे उनको चेतवानी दी गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भदोही :गरीब घर की बेटियों को मिलेगी कक्षा 12 तक आवासीय शिक्षा

Tue Oct 19 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो जिले में गरीब बेटियों को इंटर तक की आवासीय सुविधा जल्द मिलेगी। इसके लिए चार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय 11.15 करोड़ से अपग्रेड किए जा रहे हैं। सबकुछ ठीक रहा तो 2022 के अंत तक यहां इंटर तक की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।कार्यदायी संस्था को 50 फीसदी […]

You May Like

advertisement