17014 सीनियर सिटीजन को लग चुकी है डबल डोज : डॉ. अनुपमा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष- 94161-91877

कुरुक्षेत्र 7 जून :- डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 17014 सीनियर सिटीजन को डबल डोज दी जा चुकी है, जबकि 74424 सीनियर सिटीजन को पहली डोज लगाई जा चुकी है। इस जिले में अब तक 2 लाख 11 हजार 298 वैक्सीन की डोज लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य राज्य सरकार के आदेशानुसार तेजी के साथ किया जा रहा है। इस जिले में हेल्थ केयर वर्कर को पहली व दूसरी डोज मिलाकर कुल 9826 डोज लगाई जा चुकी है। इसी तरह फ्रंट लाईन वकर्र को भी पहली और दूसरी डोज सहित कुल 5501 डोज देने का कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाईन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर को राज्य सरकार की तरफ से प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को 35310 पहली डोज देने का कार्य पूरा किया गया है, जबकि 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को अब तक 69223 डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 61494 पहली डोज का आंकड़ा भी शामिल है। इस जिले में 60 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों की जनसंख्या का आंकलन 1 लाख 5 हजार 693 किया गया है, इनमें से 74424 को पहली डोज और 17014 को दूसरी डोज सहित कुल 91438 डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार इस जिले में कुल 2 लाख 11 हजार 298 डोज देने का कार्य पूरा किया जा चुका है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: केरल से आये हुए 16 जायरीनों को प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर भेजा

Tue Jun 8 , 2021
VV NEWS, अजमेरधार्मिक नगरी अजमेर में सभी धार्मिक स्थल बन्द है साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह भी आम जेरी ओ के लिए बन्द है लेकिन बाहर से आने वाले रलजेरिनो का भी आना बंद नही है देर रात्रि में दरगाह थाना पुलिस ने नफीस चिस्ती नामक व्यक्ति के […]

You May Like

advertisement