धान के अवैध परिवहन करते 3 वाहनों से188 क्विंटल धान जप्त

जांजगीर-चांपा, 19 दिसंबर 2021/  कलेक्टर श्री जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में  समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। पामगढ़ तहसील में धान के अवैध परिवहन के प्रकरण मे  तीन वाहन सहित 188 क्विंटल धान जप्त किया गया।

पामगढ़ एसडीएम श्री करून डहरिया ने बताया कि तहसील पामगढ़ अंतर्गत दिनांक 17 दिसंबर की सुबह एसडीएम पामगढ़ व दल द्वारा  कोड़ाभाट , भुईगांव, कमरीद आदि ग्रामों के औचक निरीक्षण के दौरान दो  माजदा वाहन  और एक ट्रैक्टर को पूछताछ के लिए रोका गया । वाहनों में धान का परिवहन किया जा रहा था।वाहन चालकों से धान के संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और धान के संबंध में संतोषजनक  जवाब नहीं दिया गया । वाहनों को जब्त कर थाना पामगढ़ के सुपुर्द कर फूड इंस्पेक्टर, को ऑपरेटिव इंस्पेक्टर एवम् मंडी इंस्पेक्टर को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।  दल द्वारा मंडी अधिनयम 1972 के तहत कार्यवाही की गई। माजदा वाहन क्रमांक  CG11 AV 9762    में 56 क्विंटल  एवम् CG04 JC 8720    में 72 क्विंटल  धान तथा    एक ट्रैक्टर (सोल्ड)  में कुल 60 क्विंटल  धान कुल  188 क्विंटल (470 कट्टी )  धान का  बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत बुनकर सहकारी समिति चांपा मतदाता सूची का प्रथम सूची प्रकाशित, दावा-आपत्ति 25 दिसंबर तक

Sun Dec 19 , 2021
जांजगीर-चांपा, 19 दिसंबर, 2021/ राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चांपा के भारत बुनकर सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक- 1117, के संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन 17 दिसंबर को समिति कार्यालय में किया गया है। प्रकाशित सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 18 से 25 दिसंबर तक […]

You May Like

Breaking News

advertisement