राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि और विश्व बंधुत्व दिवस पर ब्रह्माकुमारीज ने लगायाविशाल रक्तदान शिविर


कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 24 अगस्त : जिला सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर सिंह मेहला ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। डोनेट किया गया एक यूनिट रक्त कई मरीजों के काम आता है। प्रेग्नेंट लेडीज, थैलेसीमिया, कैंसर, हार्ट पेशेंट, खून की कमी आदि अनेक बीमारियों में ग्रस्त मरीजों को अक्सर रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने के अंतराल में नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। वे रविवार को ब्रह्माकुमारीज: मुख्यालय माउंट आबू की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि और विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर विश्व शांति धाम सेवा केंद्र कुरुक्षेत्र में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। डॉ. मेहला ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा समाज हित में किए जा रहे पुण्य कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और संस्था से आग्रह किया कि वह नियमित रूप से ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहे। इससे पहले राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज बहन, सीएमओ डॉक्टर सुखबीर सिंह मेहला, जिला कंज्यूमर फोरम पानीपत के अध्यक्ष रणधीर कुमार डोगरा, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रवि बतान, जन स्वास्थ्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल कुमार, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसबीर सिंह दुग्गल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। बी के राधा बहन ने सभी अतिथियों को बैज और पटका पहना कर सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसबीर सिंह दुग्गल ने इस रक्तदान अभियान को अन्य के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान में ही नहीं, अपितु नेपाल सहित 6000 सेवा केंद्रों में आज रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। ब्रह्माकुमारीज द्वारा एक लाख से ज्यादा यूनिट रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे तीन लाख लोगों को फायदा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि साफ सुथरे समाज की स्थापना के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था जो कार्य कर रही है, उसमें यह रक्तदान शिविर अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार रक्तदान करते रहे। भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रवि बतान ने सबसे पहले रक्तदान कर अपने संबोधन में कहा कि मुझे रक्तदान का सौभाग्य मिला, जिससे तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। ब्रह्माकुमारी संस्था समाज में दिशा व दशा बदलने का कार्य कर रही है और अपने ऊपर कार्य करना सिखाती है। जिला कंज्यूमर फोरम पानीपत के अध्यक्ष रणधीर कुमार डोगरा ने अपने व्यक्तिगत अनुभव सांझा करते हुए कहा कि एक डॉक्टर के रक्तदान से हमारे घर में दो जिंदगियां बची। उन्होंने ऑनलाइन सामान खरीदने की सावधानी भी बताई और सभी को जागरूक किया। जन स्वास्थ्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल कुमार ने कहा कि निस्वार्थ भाव से सेवा भाव रखो, बुराइयों से दूर रहो और रक्तदान महादान को प्रमोट करो। डॉ. रॉकी शर्मा के नेतृत्व में सिविल अस्पताल से जन्नत कुमार, सुमित शर्मा, नवीन कुमार की टीम रक्तदान अभियान की सहयोगी बनी। शिविर में 152 से भी ज्यादा भाई-बहनों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और वे रक्तदान के लिए पहुंचे भी, मगर चिकित्सीय जांच के बाद 63 लोगों का रक्तदान संभव हो पाया। सेंटर इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज बहन ने कहा कि दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष में यह रक्तदान किया गया। सारे विश्व के साथ हमारा गहरा संबंध है। केवल रक्तदान के लिए ही नहीं, बल्कि मन बुद्धि को भी परमात्मा से लगाने के लिए दादी जी की प्रेरणाएं पूरे विश्व को मिल रही है। उन्होंने बताया कि आज अनेक पुण्य कार्य होते हुए भी विश्व गिरावट की ओर चल रहा है। इसका मुख्य कारण इर्ष्या, द्वेष, नफरत, भेदभाव है। ब्रह्माकुमारी संस्था इन बुराइयों की जगह ईश्वर से प्यार करना सिखाती हैं। उन्होंने सभी महानुभावों और रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए उन्हें ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अनेक बहन भाई मौजूद रहे।




