राम सकल मौर्य हत्याकांड के फरार आरोपितों पर 20 20 हजार रुपए का इनाम घोषित

आलापुर थाना क्षेत्र के अछती गांव निवासी राम सकल मौर्य की पशु वध का विरोध करने पर समुदाय विशेष के लोगों ने पीट-पीटकर उतार दिया था मौत के घाट

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने फरार आरोपितों पर की बीस हजार रुपए के इनाम की घोषणा

आलापुर अंबेडकरनगर — पशु वध का विरोध करने पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा आलापुर थाना क्षेत्र के अछती गांव निवासी राम सकल मौर्य की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने कठोर रुख अख्तियार कर लिया है। शासन के निर्देशों के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने फरार आरोपितों पर बीस बीस हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। आलापुर पुलिस उपरोक्त हत्याकांड में अब तक दो नामजद व तीन अज्ञात को प्रकाश मे लाकर उनको गिरफ्तार कर जेल रवाना कर चुकी है। हत्याकांड में कुल आठ नामजद एवं तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध आलापुर थाने में हत्या समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक दो नामजद एवं तीन अज्ञात ही पुलिस के हत्थे चढ़ पाये हैं अन्य पांच नामजद आरोपितों युसूफ खान पुत्र मोहम्मद जब्बार खान, इसरार खान पुत्र यासीन, इरसाद खान पुत्र युसूफ, अलीम पुत्र हयात खान, नदीम पुत्र हयात खान पर बीस बीस हजार रुपए का इनाम घोषित कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मृतक के परिजनों ने अविलम्ब आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बढ़ते शैक्षिक संस्थान और मरते संस्कार,जिम्मेदार कौन

Wed Dec 15 , 2021
कहा गया है कि-वृत्तम यत्नेन संरक्षेत।कदाचित अंग्रेज़ी साहित्य में भी कहा गया है कि-Character is lost, everything lost. यही नहीं महान शिक्षाशास्त्री पेस्टलोंजी ने भी उत्तम नैतिक विचारों की अभिवृद्धि को ही शिक्षा कहकर पुकारा है।महान दार्शनिक और शिक्षाविशारद स्वामी विवेकानंद जी ने भी मनुष्य की अंतर्निहित शक्तियों के सर्वोत्तम […]

You May Like

Breaking News

advertisement