आज़मगढ़: हुनर संस्थान द्वारा प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रांगड़ में 20 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

हुनर संस्थान द्वारा प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रांगड़ में 20 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ।

आजमगढ़।जनपद मेरे रंगमंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ” हुनर संस्थान द्वारा आयोजित 20 दिवसीय समर कैंप का आज भव्य शुभारंभ प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रांगण में राजेंद्र प्रसाद यादव प्रबंधक सर्वोदय पब्लिक स्कूल, रमाकांत वर्मा, रंगकर्मी अलका सिंह, विजयलक्ष्मी मिश्रा, सपना बनर्जी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्या, शिवांगी गौड़ ने माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के कलाकारों द्वारा मनमोहक गणेश वंदना से हुई। उपस्थित लोगो के संबोधन में राजेंद्र यादव ने कहा कि हुनर समर कैंप जनपद का सबसे पुराना और विश्वसनीय समर कैंप है। जो निरंतर बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को तराशने में सफल रहा है। यहां से निकले बच्चे आज कई जगहों पर प्रशिक्षण का कार्य कर रहे हैं। सभी को संबोधित करते हुए समाजसेवी अभिषेक जयसवाल दीनू ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं उनके अंदर तमाम असीम संभावनाएं होती हैं। लेकिन मंच ना मिलने के कारण वह उसको बाहर नहीं ला पाते हैं। ऐसे में हुनर संस्थान द्वारा एक बेहतरीन मंच प्रदान कर इस कैंप के माध्यम से उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम किया जाता है। जिसके लिए संस्थान परिवार बधाई का पात्र है। प्रबंधक प्रतिभा निकेतन स्कूल रमाकांत वर्मा ने बताया कि इस कैंप को चलते हुए आज लगभग 12 वर्ष होने जा रहे हैं और इसकी निरंतरता ही इस कैंप की सफलता की पहचान है। हुनर संस्थान के ऊपर सभी अभिभावकों का भरोसा होता है जिसका परिणाम है कि सबसे अधिक संख्या में यहां बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त करती। कार्यक्रम का संचालन संस्थान सचिव व रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया इस अवसर पर ध्रुव चंद मौर्य, जेपी श्रीवास्तव, कमलेश सोनकर, उमा वर्मा, बबीता राय, अंकिता सिंह, करिश्मा सिंह, शशि सोनकर, सावन प्रजापति, मंटू कुमार, अमृत भारती, करण सोनकर, सहित सभी बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:फैशन शो और ग्लैम ब्यूटी, पेजेंट 20 राज्यो के पोशाकों के पहनावे का कार्यक्रम हुआ संपन्न

Fri May 27 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक फैशन शो और ग्लैम ब्यूटी, पेजेंट 20 राज्यो के पोशाकों के पहनावे का कार्यक्रम हुआ संपन्न। मिस आजमगढ़ मुस्कान आनंद और मिस ग्लैम संयोगिता तात्या रही। आजमगढ़। जनपद में फैशन शो और ग्लैम ब्यूटी, पेजेंट के तत्वाधान में 20 राज्यो के पोशाकों के पहनावे का कार्यक्रम सहर […]

You May Like

advertisement