गणतंत्र दिवस की 72 वी वर्षगांठ पर 21 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाल मनाई गई 26 जनवरी

गणतंत्र दिवस की 72 वी वर्षगांठ पर 21 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाल मनाई गई 26 जनवरी

तेजीबाजार-(जौनपुर)-

संवाददाता–विजय दुबे

महाराजगंज थाना क्षेत्र के दिलसादपुर गांव में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 21 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकालकर गणतंत्र दिवस पर्व को धूमधाम से मनाया गया पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि जहां आज देश अपनी आजादी की और अपने संविधान की बेहतरीन वर्षगांठ मना रहा है वही हमारे किसान दिल्ली के सड़कों पर ट्रैक्टर मार्च कर ट्रैक्टर परेड कर रहे हैं जो देश के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है एक तरफ जवान परेड कर रहे हैं तो दूसरी तरफ किसान परेड कर रहा है जो आने वाले समय में एक बुरा संदेश है देश के लोगों से मैं अपील व आग्रह करता हूं कि देश की आजादी में अपने जान की बाजी लगाकर हम लोगों को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों को याद करते हुए देश की एकता अखंडता व भाई-चारे की कामना के साथ लोगों से अपील करता हूं कि आने वाले समय में हम सब धर्म जाति मजहब से ऊपर उठकर राष्ट्र के नाम पर एकजुट रहें यही हमारे देश के अमर सपूतों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी यह तिरंगा यात्रा विगत पिछले 4 साल से निकाली जा रही है जो तेजीबाजार पुरानी मार्केट से प्रारंभ होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक तेजीबाजार चौराहे पर ध्वजारोहण के साथ समाप्त की जाती है। राजेश विश्वकर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया और आज के दिन पुलिस चौकी के स्टाफ तेजी बाजार को तिरंगा पहना कर उनको सम्मानित किए देश के बॉर्डर पर देश की सेवा कर रहे आर्मी जवान विवेक मिश्रा को भी तिरंगा पहनाकर उनका सम्मान किए लोगों से अपील की जवान ना हो तो हम सुरक्षित नहीं रहेंगे हमारे गांव में किसान व बॉर्डर पर जवान और क्षेत्र में पुलिस का सराहनीय योगदान है,उसको सदैव याद रखा जाएगा। इस मौके पर गांव के समस्त संभ्रांत व क्षेत्रवासी मौजूद रहे गुर्जर राजेश विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग कर रहे समस्त बुजुर्गों माताओं बहनों नौजवान साथियों का आभार व धन्यवाद प्रकट किए और भविष्य में सहयोग की कामना की आशीष जायसवाल शिवम गुप्ता राघव गोपाल विशाल शुभम गुप्ता अंकित सोनी मित्थुन मनोज अजय दिलीप शुभम रवि नरसिंह बहादुर सिंह असलम अनुज एवं तेजीबाज़ार पुलिस चौकी स्टाफ दीवान विनोद शर्मा कांस्टेबल अमित,दिनेश,विजय,होमगार्ड रमेश चंद्र मिश्र सहित सैकड़ों लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीएलएसए ने गणतंत्र दिवस पर अवसर कानूनी स्टाल लगाकर किया जागरुक।

Wed Jan 27 , 2021
डीएलएसए ने गणतंत्र दिवस पर अवसर कानूनी स्टाल लगाकर किया जागरुक। हरियाणा संपादक -वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र 27 जनवरी :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा. कविता काम्बोज ने कहा कि डीएलएसए द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रांगण में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आमजन […]

You May Like

Breaking News

advertisement