बिहार: मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में धुम-धाम से मनाया गया 21वा स्थापना दिवस

*मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में धुम-धाम से मनाया गया 21वा स्थापना दिवस ।
अररिया

मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में आज 21 वा स्थापना दिवस मनाया गया , ज्ञात हो कि 5 जुलाई 2001 में इस स्कूल की स्थापना की गई थी | इस स्कूल की स्थापना स्वर्गीय राम कुमार रुंगटा जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी, उनका सपना था कि क्षेत्र के हर एक अमीर- गरीब बच्चे को मौलिक शिक्षा प्राप्त हो| उनके इस सपने को साकार रूप देने के लिए 2001 में माननीय संजय प्रधान जी के अध्यक्षता में कुल 350 बच्चों से इस इस स्कूल का प्रारंभ किया गया| उस समय नामांकन शुल्क सिर्फ ₹1 होता था ताकि गरीब से गरीब बच्चा भी स्कूल में पढ़ने आ सके। इस प्रयास में वर्तमान अध्यक्ष रामस्वरूप रुंगटा जी उपाध्यक्ष श्री महावीर गुप्ता जी कथा कई और गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर साथ दिया।ज्ञात हो की वर्तमान समय में मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया तथा आसपास के 10 जिलों में सबसे लोकप्रिय स्कूल है। पिछले 21 सालों में इस स्कूल से कई डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासक इत्यादि ने पास आउट किया है | विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे हैं।आज के आयोजन में विद्यालय के पूर्व प्रिंसिपल श्री बिंदु झा जी ने विद्यालय के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा वर्तमान प्रिंसिपल श्री राजेश रंजन जी के कार्यशैली की सराहना की तथा भविष्य में और बढ़िया करने की शुभकामना दी| दूसरे गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने बताया की विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा संस्कार निर्माण हमेशा तत्पर रहता है| कार्यक्रम मे सुशील गुप्ता, मनोज भगत , राज प्रकाश भाटिया , चतुर्भुज केडिया तथा कृपा शंकर दुबे इत्यादि शामिल थे ।इस अवसर पर विद्यालय ने पिछले सत्र के के प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया और प्रोत्साहित किया| नियमितता तथा तथा समय परायणता को महत्व देते हुए विद्यालय में सुंदरम कुमारी क्लास 🔟 तथा लिली कुमारी क्लास नाइन को उनके हंड्रेड परसेंट उपस्थिति के लिए सम्मानित किया| आलोक रंजन, कौशिक घोष मृणाल प्रधान मौसमी सिन्हा, संतोषी भगत ,मनीषा तमांग ,विश्वासीका थापा ,मोनिका लेपचा इत्यादि शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफलता दिलाने में बहुत मदद की इस कार्यक्रम के संचालन दीपक लेपचा जी ने की|

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

Tue Jul 5 , 2022
रक्तदान शिविर हुआ आयोजितअररियासोसाइटी फ़ॉर ब्राइट फ्यूचर संस्था की ओर से आज जमाते इस्लामी हिन्द अररिया के स्थानीय कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों ने बड़े उत्साह से रक्तदान किया । इस अवसर सोसाइटी फ़ॉर ब्राइट फ्यूचर […]

You May Like

Breaking News

advertisement