Uncategorized
श्री राधा कृष्ण मंदिर हनुमान धाम में एक साथ की गई 22 मूर्तियों की स्थापना-मनोज बांगा

परम पूज्य सिद्धपीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलापुरी जी महाराज आशीर्वाद देने के लिए विशेष तौर पर पधारे।
(पंजाब) फिरोजपुर 07 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]
श्री राधा कृष्ण मंदिर हनुमान धाम फिरोजपुर में एक साथ 22 मूर्तियों की स्थापना की गई। जिसमें परम पूज्य सिद्धपीठाधीश्वर परमपूज्यसद्गुरु श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलापुरी जी महाराज अपना आशीर्वाद देने के लिए विशेष तौर पर पधारे।
मूर्तियों की विशेष पूजा मंदिर के प्रधान श्री मनोज बांगा, पवन बंसल, अनुराग ऐरी, डॉक्टर प्रवीण ढींगरा, रवि ग्रोवर और मूर्तियां दान देने वाले सज्जनों ने करवाई।
मूर्ति स्थापना का शुभ कार्य 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक रोजाना पूजा अर्चना से चला रहा।
श्री राधा कृष्ण मंदिर (हनुमान धाम) फिरोजपुर में श्री राम दरबार, श्री हनुमान जी इच्छापूर्ण दरबार, श्री हनुमान जी संधूरी दरबार, श्री राधा कृष्ण दरबार, श्री लक्ष्मी नारायण दरबार,श्री दुर्गा माता दरबार, श्री सरस्वती माता दरबार, श्री संतोषी माता दरबार, श्री शीतला माता दरबार, श्री गणेश जी दरबार, श्री शिव पार्वती दरबार,श्री शिवालय मंदिर (शिव परिवार) स्थापित किए गए।
मंदिर के प्रधान श्री मनोज बांगा, महासचिव सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि मूर्ति स्थापना के लिए पंडित रमाकांत शास्त्री, पंडित धर्मवीर, पंडित अरुण पांडे जी की अध्यक्षता और इनके सहयोगी विद्वान पंडितों द्वारा मूर्तियों की पूजा 03 की गई। हवन यज्ञ, कन्या पूजन और ब्रह्म भोज भी किया गया। मंदिर कमेटी की ओर से उपस्थित संगर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई।
अश्वनी झांजी एवं पवन बंसल ने बताया कि फिरोजपुर के इतिहास में पहली बार इतनी मूर्तियों का अनावरण एक साथ किया गया। श्रद्धालुओं को भव्य मंदिर दर्शनों के लिए तैयार हो गया है। लेकिन अभी भी मंदिर प्रांगण में कुछ और कार्य करने बाकी है।
मंदिर के मुख्य पुजारी श्री अरुण पांडे और पंडित मोतीराम तिवारी ने बताया कि यह पूरा कार्य दानी सजनों, मंदिर कमेटी के सदस्यों और फिरोजपुर वासीयों के सहयोग से ही संपन्न हो पाया है। उन्होंने दानी सजनों से अपील की है कि यदि कोई भी श्रद्धालु पुण्य का कार्य करने के लिए सहयोग करना चाहता है तो मंदिर के प्रधान, महामंत्री और मंदिर के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकता है।
आखिर में मंदिर के प्रधान श्री मनोज बांगा द्वारा उपस्थित महामंडलेश्वर श्री कमलानंद पुरी जी, विद्वान पंडितो, विशेष पूजा अर्चना करने आए गणमान्य सदस्यों, फिरोजपुर के प्रत्येक संस्था से पधारे विशेष अतिथियों, दानी सज्जनों, सहयोगियों एवं फिरोजपुर वासीयों, और मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया।




