अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेगा वैक्सीनेशन डे पर कुरुक्षेत्र में 22445 लोगों को लगाई वैक्सीन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष- 94161-91877

स्वास्थ्य विभाग ने रखा 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य।
कुरुक्षेत्र में वैक्सीन लगाने के लिए बनाए गए थे 123 केन्द्र।

कुरुक्षेत्र 21 जून :- उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र में सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन देने के लिए 123 टीकाकरण केंद्र बनाएं गए थे। इन केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 20 हजार लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाने के लक्ष्य निर्धारित किया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस लक्ष्य को 112 फीसदी की दर से हासिल किया गया है। अहम पहलू यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुरुक्षेत्र जिले में बनाए गए 123 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 22445 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम किया गया है।
उपायुक्त मुकुल कुमार सोमवार को देर सायं स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्थ वर्कर को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम किया गया है, जिसके फलस्वरुप ही निर्धारित लक्ष्य से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम किया गया है। इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए कुरुक्षेत्र वासियों ने भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया और ज्यादा से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन केन्द्रों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाने का काम किया गया है।
किस-किस केन्द्र पर कितने लोगों को लगाई वैक्सीन।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के आधार पर कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में बनाए गए 123 केन्द्रों पर कुल 22445 लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया गया है। सीएचसी, पीएचसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य जगहों पर बनाए गए स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें पिहोवा में 2417, स्याण सैयदां में 680, ठसका मीराजीं में 810, रामगढ़ रोड़ में 740, मथाना में 703, खानपुर कोलियां में 1169, पिपली में 695, बारना में 1147, अमीन में 389, धुराला में 715, किरमच में 619, लाडवा में 1765, गुढा में 598, बाबैन में 1050, टाटका में 697, झांसा में 677, इस्माईलाबाद में 805, ढींग में 684, कलसाना में 722, ठोल में 506, शाहबाद में 1150, मोहन नगर में 1509, कृष्णा नगर गामड़ी में 1620, एलएनजेपी अस्पताल में 258, पोली क्लीनिक कुरुक्षेत्र में 320 लोगों सहित कुल 22445 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का काम किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:दो दिवसीय मेगा टिकाकरण अभियान के पहले दिन कसबा प्रखंड के 26 वेक्सिनेशन सेंटर में कुल 2940 लोगों को पहला डोज दिया गया

Tue Jun 22 , 2021
संवाददाता-विक्रम कुमार कसबा पूर्णिया जिला प्रशासन पूर्णिया के आदेश पर चलाए जा रहे दो दिवसीय मेगा टीकाकरण अभियान के पहले दिन सोमवार को कसबा प्रखंड के 26 वेक्सिनेशन सेंटरों में कुल 2940 लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन लगाई गई । विशेष जानकारी देते हुए सीएचसी कसबा के […]

You May Like

advertisement