उत्तराखंड:-कृषि कानून में सुधार की मांग के समर्थन में 24 घँटे का उपवास,उक्रांद के त्रिवेंद्र सिंह पंवार उपवास पर,

उत्तराखंड:-कृषि कानून में सुधार की मांग के समर्थन में 24 घँटे का उपवास,उक्रांद के त्रिवेंद्र सिंह पंवार उपवास पर,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

केंद्र सरकार किसानों के हितों के लिये कृषि कानून में सुधार की मांग के समर्थन में 24 घंटे का उपवास। उपवास पर उक्रांद के संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार बैठे
उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा किसानों का एक माह से ज्यादा नये कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन व विरोध धरना जारी है। केंद्र सरकार से 8 दौर की वार्ता के पश्चात कोई हल केंद्र सरकार के द्वारा न निकालना एक चिंता का विषय बना है।केंद्र की मोदी सरकार की हठधर्मिता से आज देश का अन्नदाता झुका नही है, आज भी आंदोलन जारी है।
उत्तराखंड क्रान्ति दल किसानों की मांगों का समर्थन करते हुये दिनाँक 09-01-2020 को देहरादून घंटाघर में स्व०इंद्रमणि बड़ोनी जी की प्रतिमा में दल के माननीय संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के नेतृत्व में 24 घंटे का उपवास रखा गया। इस अवसर पर श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी ने कहा कि देश के अन्नदाता आज सड़को पर है। देश के अन्नदाता को केंद्र की मोदी सरकार उनके मांगो की जगह अपनी हठधर्मिता से पीछे नही हट रही है। 8 दौर की वार्ता किसानों के साथ सरकार की होने के पश्चात आंदोलन को शांत करने की जगह आग में उलझुल बयानों के द्वारा आग में घी डाल रहे है। नए कृषि कानून में जो खामियां है उक्रांद मांग करता है कि अभिलम्ब सरकार पूरी करें। अभी तक 70 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान दे चुके है। उक्रांद मृतक किसानों की आत्मा के8 शांति के लिये प्रार्थना करता है।
कल उपवास के अंत मे केंद्र सरकार का दल घंटाघर में पुतला दहन कर समाप्त करेगा। इस अवसर पर उपवास कार्यक्रम में श्री लताफत हुसैन,jजय प्रकाश उपाध्याय,सुनील ध्यानी,बहादुर सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह पांगती,पी सी थपलियाल,किशन सिंह रावत,प्रताप कुँवर,अशोक नेगी,राजेन्द्र बिष्ट,युद्धवीर सिंह चौहान,शिव प्रसाद सेमवाल,समीर मुंडेपी,शकुंतला रावत,संजय बहुगुणा,नितिन सैनी,,सोमेश बुडाकोटी,पंकज पैन्यूली, गणेश काला,राजेन्द्र प्रधान, मिनांक्षी सिंह,सीमा रावत, प्रदीप उपाध्याय,रजनीश सैनी,डॉ संजय उपाध्याय,प्रशांत उपाध्याय,प्रवेश साबरी,ब्रजमोहन सजवाण,राकेश बिष्ट,अनिल डोभाल,नवीन भदूला,अंकेश भंडारी,राकेश बिष्ट,आदित्य खरोला,पंकज उनियाल आदि थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:- उक्रांद का कुनबा प्रति दिन बढ़ रहा है, सेना से रिटायर प्रदीप रावत ने भी उक्रांद का दामन थामा,

Sun Jan 10 , 2021
उत्तराखंड:- उक्रांद का कुनबा प्रति दिन बढ़ रहा है,सेना से रिटायर प्रदीप रावत ने भी उक्रांद का दामन थामा,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक आज भारतीय सेना से रिटायर होकर आए प्रदीप रावत जी का डोईवाला विधानसभा की बालावाला में उत्तराखंड क्रांति दल की टीम ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। भारतीय जनता […]

You May Like

Breaking News

advertisement