31 अगस्त 2024 को 24 वां उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार समारोह

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

नई दिल्ली, 18 अगस्त : उन्नत भारत संगठन ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित 24 वां उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार समारोह 31 अगस्त 2024 को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित किया जाएगा। यह समारोह उन व्यक्तियों को सम्मानित करेगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान देकर समाज के उत्थान और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस वर्ष के सम्मानित व्यक्तित्व:
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड – प्रो. डा. ऋषि सिंघल (जयपुर, राजस्थान), नलिनी के मिश्रा (गाजियाबाद), डॉ एच एस रावत (दिल्ली)। प्रशासनिक रत्न (प्रशासनिक कार्यों में अतुलनीय योगदान हेतु), डॉ. आतम प्रकाश जी (हरियाणा), जोगिंदर सिंह सिहमार, (दिल्ली) शिक्षा रत्न (शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु), डॉ. राहुल मिश्रा (दिल्ली), लवराज इस्सर (दिल्ली), प्रदीप भारद्वाज (दिल्ली), पर्यावरणविद् रत्न (पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु)। डॉ. चारू कालरा (दिल्ली यूनिवर्सिटी)। चिकित्सा रत्न (चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु), डॉ एच के चोपड़ा (मूलचंद हॉस्पिटल, दिल्ली), डॉ. आशीष कश्यप (AIIMS, दिल्ली), डॉ. शशी बाला (मूलचंद हॉस्पिटल, दिल्ली), डॉ. एस पी कुशवाहा (दिल्ली)। समाज रत्न (सामाजिक कार्यों में अतुलनीय योगदान हेतु), शिव भगत (जालंधर, पंजाब), विनय फोगाट अधिवक्ता (दिल्ली), रिचा जैन (पुणे, महाराष्ट्र), विजय कपूर (जालंधर, पंजाब)। पत्रकारिता रत्न (पत्रकारिता जगत में अतुलनीय योगदान हेतु), हरेश बी टांक (गुजरात), महावीर मोदी (राजस्थान), प्रभात शर्मा (असम), सुनील कुमार जांगड़ा (फरीदाबाद, हरियाणा), चंद्रशेखर जोशी (उत्तराखंड)। यूथ आइकॉन मोहमद रफीक (दिल्ली)। अधिवक्ता आयुषी सिंधु तेवतिया (उत्तरप्रदेश), सपना काकडे (पुणे, महाराष्ट्र), सृष्टि शुक्ला (नोएडा), विधि गौरव सम्मान (कानूनी सेवाओं में अतुलनीय योगदान हेतु), अधिवक्ता ललित शर्मा (जयपुर, राजस्थान), अधिवक्ता नितेश जैन (सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली), अधिवक्ता प्रदीप आर्या (दिल्ली), अधिवक्ता ओ पी शर्मा (हाई कोर्ट, हरियाणा)। इनोवेशन अवॉर्ड, कुमारी निशा (हरियाणा की प्रथम महिला ड्रोन पायलट), डॉ. सुनीता महावार (सोलर एनर्जी पेटेंट होल्डर, जयपुर, राजस्थान), डॉ. मोहम्मद साकिब खान (डीएसटी रिसर्च फेलो), अंकित गोयल (डीएसटी रिसर्च फेलो)।
समिति के निम्न सदस्यों ने इस वर्ष के कार्यक्रम को शीर्ष बनाने के लिए संस्था के सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के सदस्यों का धन्यवाद किया: डॉ. सुषमा नाथ (राष्ट्रीय अध्यक्ष), कैलाश गंभीर (संरक्षक और पूर्व न्यायाधीश), डॉ. सुनील एम. रहेजा (संरक्षक और पूर्व महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं), अखिल नाथ (युवा अध्यक्ष), वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक (षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव), एडवोकेट प्रवीण डबास, डॉ. राज एल्विन देवदास, डॉ. आशीष अनेजा (वरिष्ठ पत्रकार), डॉ. मानवेंद्र सिंह (रोहतक), एडवोकेट सुचेता।
इस वर्ष का समारोह उन सभी को सम्मानित करेगा जिन्होंने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए मानक स्थापित किए हैं। यह कार्यक्रम भारत के विकास और उन्नति में उनके योगदान को पहचानने और सराहने का एक आदर्श अवसर है।
समारोह में इनकी रहेगी प्रस्तुति:
दिल्ली यूनिवर्सिटी की झंकार डांस सोसाइटी, ग्रीन आइकॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्मृति शोमे (कत्थक डांसर), नवज्योति पब्लिक स्कूल, मशहूर गायक हरनीत सिंह सेठी सहित योगा के राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडल विजेता बच्चों की रहेगी ख़ास प्रस्तुति।
कार्यक्रम में देश भर से कई नामचीन हस्तियाँ करेंगी शिरकत। कार्यक्रम में मंच संचालन करेंगे संस्था के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ। डॉ. सुषमा नाथ ने यह जानकारी आज दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

27 अगस्त 2024 को किया जाएगा मतदाता सूचियों का फाइनल प्रकाशन : सरला कौशिक

Mon Aug 19 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र 18 अगस्त : चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा की हिदायत अनुसार जो व्यक्ति भारत का नागरिक है और उसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है, वह व्यक्ति संबंधित स्थान की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकता […]

You May Like

advertisement