रोटरी क्लब बरेली के शिविर में हुआ 25 यूनिट रक्तदान = डीजीएन राजेन विद्यार्थी ने किया, 63वीं बार रक्तदान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : रोटरी क्लब आफ बरेली ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहे स्वर्गीय विवेक गर्ग की स्मृति में लगाए गए। रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्तदान का सहयोग किया। शिविर में रोटरी क्लब ऑफ बरेली ग्रेस तथा बरेली सेंट्रल का भी सहयोग रहा
क्लब अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने सभी रक्तदान के महत्व को समझाया यह कहा की एक व्यक्ति के रक्तदान से हम तीन जिंदगियां बचा सकते हैं।
शिविर का उदघाटन पूर्व गवर्नर रोटेरियन किशोर कटरू करके रोटरी क्लब द्वारा किए गए इस मानव कल्याण के कार्य की सरहना की।डीजीएन राजेन विद्यार्थी ने कहा की रक्तदान से ना केवल हम दूसरे को ज़िंदगी प्रदान करते हैं वरन् यह स्वयं के लिये भी लाभकारी है।
गवर्नर नामित रोटेरियन राजेन विद्यार्थी ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की।
मीडिया प्रभारी आत्म शरण अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान करने में मयूर अग्रवाल, शांतनु जौहरी, शचींद्र सक्सेना, अंशु शर्मा, अमित मनोहर, कुश सक्सेना, वैभव अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, सचिन गुप्ता, मनीष शर्मा, मनमीत सिंह, राहुल अग्रवाल, शशांक मित्तल, शिवम अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, एन के प्रधान, जितेंद्र अरोरा, नीरज सक्सेना एवं रोटरी क्लब ऑफ बरेली ग्रेस की अध्यक्ष निधि अग्रवाल, ट्रेनर मीना गुप्ता ,राखी मनोहर, कृति अग्रवाल, रुचि अग्रवाल एवं अवंतिका गुप्ता आदि ने रक्तदान किया।
शिविर में प्रधीर गुप्ता, नरेश मलिक, राजीव गुप्ता, आनंद प्रकाश गोयल, मनीष गोयल, अंकित अग्रवाल, अरविंद पथरिया, पंकज श्रीवास्तव, मयंक सक्सेना एवं रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल के अध्यक्ष मनमीत कपूर, दिलीप श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। निर्भय सक्सेना

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोटरी क्लब फिरोजपुर रॉयल द्वारा ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों को थर्मस पानी की बोतलें और तौलिए वितरित किए गए

Mon May 20 , 2024
रोटरी क्लब फिरोजपुर रॉयल द्वारा ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों को थर्मस पानी की बोतलें और तौलिए वितरित किए गए। फिरोजपुर 19 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= बढ़ते तापमान में हर किसी के लिए पानी पीना बहुत जरूरी है, खासकर धूप में काम करने वाले लोगों के लिए। 42 […]

You May Like

advertisement