पुलिस मुठभेड मे 25000 का इनामिया व पेशेवर लुटेरा गिरफ्तार, लूट के सोने की चैन व अवैध तमन्चा 315 बोर बरामद


थाना कोतवाली

पुलिस मुठभेड मे 25000 का इनामिया व पेशेवर लुटेरा गिरफ्तार, लूट के सोने की चैन व अवैध तमन्चा 315 बोर बरामद

पूर्व की घटना-
➡️ दिनांक 09.06.22 को वादी मुकदमा की माता श्रीमती आशा देवी W/O श्री चौथी यादव, निवासी बागेश्वर नगर, रोडवेज , सिविल लाइन आजमगढ़ में प्रातः टहलने गयी थी। घर वापस आते समय जैसे ही बवाली चौराहा के पश्चिम कठवा पुल पर समय करीब 5:55 बजे पहुँची थी कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल से पीछे से आया तथा महिला के गले से सोने की चैन (वजन करीब 10 ग्राम जिसकी कीमत करीब 50 हजार रूपये) खिंचकर मोटरसाइकिल समेत चौराहा के उत्तर तरफ भाग गया ।

➡️ जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु.अ.स. 265/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना उ.नि. श्री सुनील कुमार दूबे द्वारा की जा रही है.

➡️ दिनांक 23.08.2022 को वादी मुकदमा श्री अंशु गुप्ता पुत्र रामप्यारे गुप्ता मोहल्ला हीरापट्टी थाना कोतवाली आजमगढ़ की माता श्रीमती बिन्धवासनी गुप्ता W/O रामप्यारे गुप्ता प्रातः लगभग 06:00 बजे अपने निवास से टहलने जा रही थी कि पुर्व दिशा की तरफ फातिम स्कूल से सुपर स्पेलन्डर गाड़ी से आकर वादी मुकदमा की माता का सोने का चैन छिनकर भाग गया मौके पर लगे सीसी कैमरा मे जांच करने पर अभियुक्त की पहचान सुमित उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय, मोहल्ला पूरा जोधी के रूप में हुयी।

➡️ तहरीर के आधार पर मु.अ.स. 403/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी।

➡️ उपरोक्त घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा टीम गठित कर कर तत्काल अनावरण हेतु थाना प्रभारी कोतवाली, सर्विलान्स-सेल व SOG को निर्देशित किया गया था।

आज दिनांक 29.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक शशी चन्द चौधरी व गठित टीम द्वारा सूत्रों की सूचना पर बैठौली पुलिया के पास पहुचकर चेकिग की जी रही थी। प्रात: 04:20 बजे चेकिग के दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल सवार आता हुआ दिखायी दिया जिसे रोकने पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये जान से मारने की नीयत से पुलिस बल पर फायरिग किया गया। पर्याप्त चेतावनी के बावजूद न रुकने पर आत्मरक्षार्थ कंट्रोल्ड फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया।

मौजूद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया। बदमाश की पहचान सुमित उपाध्याय उपरोक्त के रूप में हुयी।

➡️ अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी तमन्चा 315 बोर व लूट से सम्बन्धित सोने की 02 चैन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल बरामद हुई हैं।

➡️ अभियुक्त सुमित उपाध्याय ने बताया कि सुबह मे जो महिलाये टहलती है उनका गले का आभूषण छिन लेता हूँ तथा पहले भी इस प्रकार की कई घटना कर चुका हूँ।

इससे इसके सहयोगियों के बारे में पुछताछ की जा रही है। इसके शरणदाताओं के साथ साथ इसकी मदद करने वाले लोगों पर भी अभियोग पंजिकृत कर गैंग्स्टर एक्ट के अंतर्गत भी विधिनुसार कार्यवाही की जाएगी

अभियुक्त की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी

पंजीकृत अभियोग
1.मु.अ.स.415/22 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुध अधि0

गिरफ्तार अभियुक्त
सुमित उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी पुराजोधी थाना कोतवाली आजमगढ

आपराधिक इतिहास
मु.अ.स. 0144/12 धारा 147,323,427,452,504,506 भादवि कोतवाली आजमगढ़।
मु.अ.सं. 1127/12 धारा 363,366 भादवि कोतवाली
मु.अ.सं. 265/22 धारा 379 भादवि कोतवाली
मु.अ.सं. 403/22 धारा 392 भादवि कोतवाली
मु.अ.सं. 415/22 307 भादविव 3/25 आयुध अधिनियम कोतवाली
बरामदगी
01 देशी तमन्चा 315 बोर
02 खोखा कारतूस
01 मिस कारतूस
02 सोन की चैन
1200 रुपये नगद
01घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलेन्डर काले रंग की

अनावरण करने वाली पुलिस टीम
1.शशी चन्द चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय हमराह।
2.उ.नि. श्री संजय कुमार सिह थाना कोतवाली आजमगढ़ मय हमराह।
3.उ0नि0 सुनील कुमार दुबे प्रभारी चौकी पहाडपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ मय हमराह।
4.उ.नि. श्रीप्रकाश शुक्ला प्रभारी स्वाट आजमगढ मय टीम।
5.उ.नि. विनय कुमार दूबे प्रभारी सर्विलान्स सेल आजमगढ मय टीम।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: दरोगा पर पेट्रोल पंप पर कब्ज़ा करने का आरोप, मुकदमा दर्ज,

Mon Aug 29 , 2022
, रूड़की दारोगा पर पेट्रोल पंप कब्जा करने का आरोप, मुकदमा भी कार्य दर्ज रुड़की में दरोगा की पत्नी के नाम पेट्रोल पंप का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। अब पेट्रोल पंप के अन्य पार्टनरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दरोगा और उनकी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए है। […]

You May Like

advertisement