उत्तराखंड: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नैनीताल के 27 एसआई इधर-उधर,

हल्द्वानी। चुनाव से पहले एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने जिले के 27 एसआई को फिर इधर से उधर किया है। भोटियापड़ाव चौकी इंचार्ज को बैलपड़ाव चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

रविवार देर रात जारी आदेश में एसआई विकास रावत को थाना लालकुआं से थाना हल्द्वानी, एसआई कृपाल सिंह को थाना लालकुआं से  थाना रामनगर, एसआई रजनी आर्या को थाना लालकुआं से  थाना बनभूलपुरा, एसआई राजेश कुमार जोशी को थाना चोरगलिया से  थाना मुखानी, एसआई मनोज सिंह नयाल को थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा, एसआई नीतू को थाना भीमताल से थाना हल्द्वानी, एसआई राजकुमारी को थाना रामनगर से  थाना भीमताल, एसआई सुरेश सिंह को थाना मल्लीताल से थाना बनभूलपुरा, एसआई नितिन बहुगुंणा को थाना मल्लीताल से  प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर, एसआई जितेन्द्र सिंह सोराड़ी को थाना मुक्तेश्वर से थाना मुखानी, एसआई नीरज कुमार चौहान को थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी आम्रपाली मुखानी, एसआई संजय बृजवाल को प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव, एसआई विजय पाल सिंह को थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी मण्डी, एसआई अमर पाल सिंह को थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, एसआई प्रकाश चन्द्र को प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम से थाना हल्द्वानी, एसआई कृष्णा गिरी को थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी आरटीओ मुखानी बनाया गया है।

वहीं, एसआई भूपाल राम पौरी को थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़ मुखानी, एसआई जगवीर सिंह को प्रभारी चौकी मालधन से प्रभारी चौकी रामगढ़, एसआई मनोज कुमार प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी खेड़ा, एसआई त्रिभुवन सिंह को थाना मुखानी से थाना हल्द्वानी, एसआई प्रवीण कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी राजपुरा, एसआई बालकृष्ण पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी, एसआई सतीश कुमार को शर्मा फाइनेशियल टास्क फोर्स से  थाना हल्द्वानी, एसआई कविन्द्र शर्मा को बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से  फाइनेशियल टास्क फोर्स, एसआई तारा सिंह राणा को प्रभारी चौकी हीरानगर से एसएसआई हल्द्वानी, एसआई प्रकाश पोखरियाल को प्रभारी देखरेख चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव, एसआई भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी खेड़ा से थाना बनभूलुपरा बनाया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: अल्मोड़ा जिला जेल में छापा, तीन माह में तीसरी बार बरामद हुए मोबाइल,

Mon Dec 13 , 2021
पहले रंगदारी फिर नशा कारोबार से पूरे प्रदेश में चर्चा में आया अल्मोड़ा जिला कारागार एक बार सुर्खियों में आया है। एसटीएफ और पुलिस की दो कार्रवाई के बाद अब तीसरी बार जेल प्रशासन की कार्रवाई में भी जेल से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डाटा केबल और मोबाइल कवर बरामद […]

You May Like

Breaking News

advertisement