अम्बेडकर नगर:ग्राम प्रधानों व बीडीसी से मांगा 28 करोड़ का प्रस्ताव

ग्राम प्रधानों व बीडीसी से मांगा 28 करोड़ का प्रस्ताव

आलापुर (अंबेडकरनगर)। विधानसभा चुनाव की आहट को देखते हुए गुरुवार को रामनगर विकास खंड क्षेत्र बोर्ड की बैठक हुई। इसमें ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्य कराने के लिए ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से 28 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मांगा गया। बोर्ड बैठक में पूर्व की 227 परियोजनाओं में से 76 परियोजनाओं पर काम शुरू करने की मुहर भी लगी। इससे अब ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में और तेजी आने की उम्मीद है।मुख्य अतिथि आलापुर विधायक अनीता कमल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में समान रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे। ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। विधायक ने कहा कि सरकार न सिर्फ ग्राम पंचायतों के विकास के लिए तत्पर है, बल्कि ग्राम प्रधान व सदस्यों का मानदेय बढ़ाकर सरकार ने उन्हें सम्मानित करने का काम किया है।ब्लॉक प्रमुख विकास यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनके मान-सम्मान का ध्यान रखने का भरोसा दिलाया। कहा कि सभी प्रस्तावों पर बगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य कराया जाएगा। प्रमुख ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सार्वजनिक हित में देखते हुए 25-25 लाख रुपये का प्रस्ताव अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की। कहा कि उपलब्ध प्रस्तावों के आधार पर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
बोर्ड की बैठक में 28 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मांगे गए। इनमें खड़ंजा, पेयजल, जल निकासी, इंटरलॉकिंग, मार्ग प्रकाश व अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाएगा। बीडीओ सुभाषचंद्र सरोज ने बताया कि बैठक में 28 करोड़ रुपये का प्रस्ताव आया है। इसके अलावा बैठक में पूर्व प्रस्तावित 227 परियोजनाओं में से 76 परियोजनाओं पर कार्य करने को अनुमति प्रदान की गई। इस मौके पर लेखाकार जितेंद्र पांडेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश कुमार वर्मा, सांसद प्रतिनिधि कृष्ण भगवान पांडेय आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:323 लोगोें को दिए गए घरौनी प्रमाणपत्र

Sat Dec 25 , 2021
323 लोगोें को दिए गए घरौनी प्रमाणपत्र अंबेडकरनगर। जिले की सभी तहसीलों में गुरुवार को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाणपत्र बांटे गए। इस दौरान कुल 323 ग्रामीणों को घरौनी प्रमाणपत्र दिए गए। तहसील मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने लोगों को प्रमाणपत्र सौंपे और उन्हें स्वामित्व योजना के […]

You May Like

Breaking News

advertisement