कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 28 विद्यार्थी आईसीआईसीआई बैंक में चयनित, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 28 विद्यार्थी आईसीआईसीआई बैंक में चयनित, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र, 4 फरवरी :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 28 विद्यार्थियों का कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक में चयन हुआ है। इस अवसर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट आफिसर डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी प्लेसमेंट सैल के द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम के तहत आईसीआईसीआई बैंक को एमबीए के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पन्न हुई। इसमें एमबीए दो वर्षीय व पंचवर्षीय कोर्स के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवदेन किया और सभी का साईकोमीट्रिक टेस्ट हुआ। इसके बाद 22 जनवरी को बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया। इस पूरी चयन प्रक्रिया का समन्वय विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सैल द्वारा आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस चयन प्रक्रिया के बाद बैंक की ओर से जारी सूची में 18 छात्र-छात्राएं चयनित हुए। चयनित विद्यार्थियों में दिशा मदान, नितिन कुमार, सचिन गौर, सूरज हुड्डा, आशू, हेमन्त मोंगा, तुषार गांधी, साक्षी, पलक मनोचा, रोहित वर्मा, गुंजन, जतिन जुनेजा, प्रभजोत सिंह, रोहन सिंह, अंकिता, चिराग मेहता, यशस्वी व अंजलि शामिल हैं।
डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि इन 18 विद्यार्थियों के अतिरिक्त 10 विद्यार्थियों का चयन ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक द्वारा पहले ही कर लिया गया था व इस सम्बन्ध में बैंक द्वारा विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सैल को सूचित कर दिया गया था। इन चयनित विद्यार्थियों में अनमोल सिंह, विशाल, हर्षित, सुभांगी, रणजीत, शुभम कुमार, तेजेन्द्र सिंह, यशुदेव, स्मृति व नीरज गुलाटी शामिल हैं।
सभी 28 चयनित विद्यार्थी आईसीआईसीआई बैंक में उप-प्रबन्धक पद पर कार्यरत है। इन्हें 4.12 लाख रुपए का सैलेरी पैकेज दिया गया है। अपनी अंतिम परीक्षा के बाद चयनित विद्यार्थी जून-जुलाई 2021 में बैंक में ज्वाईन करेंगे। इस पूरी चयन प्रक्रिया में डॉ. सिम्मी अरोड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा अनमोल और रोहन सिंह ने विद्यार्थियों के ऑनलाइन साक्षात्कार सम्पन्न करने में समन्वयक कार्य बखूबी सम्भाला। विभाग के सभी शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गिरफ्तार वाछिंत अपराधी चढा पुलिस के हत्थे

Thu Feb 4 , 2021
गिरफ्तार वाछिंत अपराधी चढा पुलिस के हत्थे आजमगढ़ बिलरियागंज गिरफ्तार अभियुक्तगणः – फूलचन्द पासी पुत्र जीतू पासी सा0 हरखपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़वारंट मु0नं0 80/2012 अ0सं0 905/2010 धारा 60(2)72 आबकारी अधि0 व 272/273 भादवि थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव-द्वितीय बिलरियागंज आजमगढ़ का0 रविशंकर उपाध्याय […]

You May Like

advertisement