कुरुक्षेत्र में समस्त श्यामप्रेमी परिवार द्वारा 288 वां श्री श्याम ताली कीर्तन आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877
छाया , वीना गर्ग।

कुरुक्षेत्र,6 अक्टूबर : समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा मंगलवार देर सांय नया बस स्टैंड के शिव मंदिर में 288वां श्री श्याम ताली कीर्तन आयोजित किया गया।श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि इस मंदिर में श्री श्याम ताली कीर्तन प्रत्येक मंगलवार देर सांय 7:30 से रात्रि 9:30 बजे तक चलता है।कार्यक्रम में गायक हर्ष गोयल व साथियों गौरव गुप्ता,संजय चौधरी,मोहित तायल सहित श्याम प्रेमियों ने बारी बारी से भजन सुनाए।खाटू श्याम कथा में बताया गया कि खाटू श्याम जी हारे के सहारे के नाम से जगत में विख्यात हैं।दिनोंदिन श्याम प्रेमियों की संख्या बढ़ती जा रही है,जगह-जगह श्याम जी का प्रचार-प्रसार हो रहा है। कीर्तन में प्रयास यह रहता है कि सभी भक्तों को भजन गाने का मौका मिल सके।पलकें ही पलकें बिछायेंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे…..,श्याम तेरे चरणों में मेरा ठिकाना…,आ गया खाटू वाला….,खाटू वाले की हर बात अनोखी….और हे रोम-रोम में बसने वाले राम….इत्यादि भजनों पर ताली बजाते हुए श्याम प्रेमियों ने कीर्तन किया।भजनों के पश्चात श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।कार्यक्रम में सूचित किया गया कि शुक्रवार,8 अक्टूबर को गीता धाम में श्री श्याम जागरण एवं अमृतमय भंडारा (दिल की बात-साँवरे के साथ) सायं 6 से रात्रि 12 बजे तक आयोजित होगा।इस भव्य जागरण में चंडीगढ़ के गायक कन्हैया मित्तल और मेरठ से कुमार संजय सहित अन्य गायक श्याम बाबा का गुणगान करेंगे।ताली कीर्तन में प्रसाद की सेवा सुरेन्द्र काठपाल व जितेंद्र बंसल की तरफ से रही।श्याम आरती में पुजारी रमण शर्मा,दिनेश गोयल,अरुण गोयल,अनिल मित्तल,सुशील भार्गव,विवेक भारद्वाज,डा.दीपक अग्रवाल,योगेंद्र अग्रवाल,डॉ.संतोष कुमार,आशीष गोयल,पियान्शु तायल,राकेश शर्मा,शिवाय शर्मा,अशोक ग्रोवर,अनुज सिंगला,पंकज शर्मा,श्याम लाल गुप्ता,सतपाल बंसल,राजकुमार मित्तल,करम चंद चुघ, वरुण गोयल,कविता गोयल, रीटा गोयल, इंदु गोयल,सुमन बंसल, मीनू गोयल,डॉ.सीता देवी,निशा शर्मा और स्वीटी मित्तल सहित अन्य शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परिश्रम, अनुशासन, आत्मविश्वास, जिज्ञासा व एकाग्रता सफलता का द्वार : डॉ नवीन चहल

Wed Oct 6 , 2021
हरियाणा संपादक , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष , 94161-91877 कुवि के पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग में चल रहे साप्ताहिक इंडक्शन कार्यक्रम का दूसरा दिन सम्पन्न। कुरुक्षेत्र, 6 अक्टूबर , कुवि के पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग में चल रहे साप्ताहिक इंडक्शन कार्यक्रम के दूसरे दिन अम्बेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ होटल […]

You May Like

Breaking News

advertisement