29 वां माँ दुर्गा का विशेष कीर्तन और भंडारा संपन्न : डा.सुरेश मिश्रा

29 वां माँ दुर्गा का विशेष कीर्तन और भंडारा संपन्न : डा.सुरेश मिश्रा।

ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।

कुरुक्षेत्र पिपली : श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली के प्रांगन में श्रद्धालु भक्तों ने पीठाधीश डॉ.सुरेश मिश्रा के निर्देशन में माँ दुर्गा का भाव भक्ति से पूजन व संकीर्तन किया गया I
पंडित राहुल मिश्रा ने समाज सेवी भगत सुशील तलवाड़, संगीता तलवाड़, अमन तलवाड़ और मिष्टी ने अपने परिवार सहित वैदिक मन्त्रों से श्री गणेश पूजन, नवग्रह पूजन सहित माँ दुर्गा का विधिपूर्वक पूजन अर्चना की और संकीर्तन के बाद विशाल भण्डारा आयोजित किया गया I भगत सुशील जी पिछले 29 वर्षों से विशाल कीर्तन और भण्डारा करवा रहे है क्योंकि 17 जुलाई 1994 को माँ भगवती दुर्गा की विशेष कृपा और आशीर्वाद मिला था I
डॉ. सुरेश मिश्रा ने भक्तों को बताया कि आज श्रावण मॉस की सोमवती अमावस्या को माँ दुर्गा का नाम का संकीर्तन करने से सभी पितरों का आशीर्वाद, भगवान शिव की कृपा और देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है I शिमला देवी,पूजा तलवाड़,निशा रानी,ऊषा शर्मा ,पूजा कुकरेजा व राज रानी ने माँ दुर्गा की सुंदर -सुंदर भेटें गाई I कीर्तन और आरती के बाद में भक्तों ने माँ दुर्गा को भोग लगाया। डॉ.सुरेश मिश्रा ने मुख्य यजमान भगत सुशील तलवाड़, संगीता तलवाड़ और परिवार को माँ दुर्गा की चुनरी से सम्मानित किया I
कुरुक्षेत्र के सैक्टर 2,3,5,7,13 और पिपली व बीड़ पिपली के साथ – साथ गावँ बिहोली , बजीदपुर ,सिरसमा,इसरगड़, उमरी ,देवीदास पुरा और किशनपुरा के श्रदालु भक्त प्रतिदिन माँ दुर्गा की पूजा करने आते है I श्रद्धालु भक्तों ने भंडारे का प्रसाद भक्ति भावना से ग्रहण किया । शुभ अवसर पर केवल कृष्ण छाबड़ा , सतपाल धर्मशोत,राहुल कुकरेजा, पंकज खन्ना, सतपाल शर्मा, निक्कू और सतपाल बंसलआदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुपवा और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय डिजाइन करेंगे साझा प्रोग्राम

Mon Jul 17 , 2023
सुपवा और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय डिजाइन करेंगे साझा प्रोग्राम। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 एसवीएसयू पहुंची सुपवा की टीम, वर्ल्ड क्लास सीएनसी लैब समेत कई प्रयोगशालाओं का किया अवलोकन।स्टूडेंट एक्सचेंज और पाठ्यक्रम साझा करने पर बैठक में हुआ मंथन। पलवल : दादा लखमी चन्द स्टेट […]

You May Like

advertisement