खुटहन ,जौनपुर :सड़क के किनारे रखे 3 गुमटी आग के हवाले

पूर्वांचल ब्यूरो

डिहिया बाजार में सड़क किनारे रखी तीन गुमटियां रात में जल गई। गुमटियों में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। लेकिन, गुमटियां के मालिक ने एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
बाजार में सड़क के बगल गुमटी में रुस्तमपुर गांव निवासी राजनाथ विश्वकर्मा, डिहिया गांव के संजय यादव और राम आसरे गौतम की दुकान थी। इसके पीछे हैदरपुर गांव निवासी घाघर यादव व उनके परिवार की भूमि है। भू-स्वामी का आरोप है कि बहुत बार कहने के बाद भी तीन लोग गुमटी नहीं हटा रहे थे। इसे लेकर कई बार कहासुनी भी हो चुकी है।

तीनों लोग अपनी अपनी गुमटिया पीडब्लूडी की जमीन में होने की बात कह रहे थे। यहां तक कि उसे एससी-एसटी में फंसाने की भी धमकी देते रहते थे। अब खुद गुमटी फूंक कर हमें फंसा रहे हैं। उधर तीनों पीड़ितों ने घाघर यादव के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ज्ञानपुर :डग्गामार वाहनों की भरमार परिवहन विभाग मौन

Mon Oct 18 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो जिले में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलिंडर उपलब्ध कराने के लिए लगभग 30 से अधिक एजेंसियों का संचालन जिलापूर्ति विभाग और तेल कंपनियां कराती हैं। वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, गाजियाबाद से जिले में सिलिंडर लेकर आने वाले डग्गामार ट्रकों को परिवहन विभाग फिटनेस […]

You May Like

advertisement