वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
जयराम महिला पॉलिटेक्निक में छात्राओं को वेब डिजाइनिंग का प्रशिक्षण।
कुरुक्षेत्र, 11 नवम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ हरिबक्श राय लोहिया जयराम महिला पॉलिटेक्निक में वेब डिजाइनिंग पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एम.एस.एम.ई. करनाल के सहायक निदेशक बलबीर सिंह ने छात्राओं को कोर्स की जानकारी एवं कोर्स के फायदों से अवगत करवाया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं की जानकारी छात्राओं से सांझा की जिन में विश्वकर्मा योजना एवं उद्यम योजना इत्यादि शामिल हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि वेब डिजाइनिंग के कोर्स के बाद विद्यार्थी भविष्य में अपना लघु उद्योग भी शुरू कर सकते हैं। कार्यक्रम में जयराम महिला पॉलिटेक्निक की प्राचार्या मनप्रीत कौर ने एम.एस.एम.ई. की टीम का स्वागत एवं धन्यवाद किया। उन्होंने छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेते हुए छात्राएं एवं विशेषज्ञ।