सेठों का सेठ मेरा श्याम बाबा भजन पर झूमे श्यामप्रेमी, समस्त श्यामप्रेमी परिवार द्वारा 321 वां श्री श्याम संकीर्तन व भंडारा आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र,15 फरवरी : समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा 321वां श्री श्याम संकीर्तन व भंडारा गांव हरियापुर में आयोजित किया गया।श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में आयोजक दीपक शर्मा परिवार ने श्याम जी का पूजन किया।इस दौरान गायक हर्ष गोयल व श्रवणराज शाहाबाद ने श्याम जी के मधुर भजनों से समां बांधा।सेठों का सेठ मेरा श्याम बाबा…,काली कमली वाला मेरा यार है,जिसको-जिसको सेठ बनाया,वो क्या रिश्तेदार हैं…. इत्यादि भजन सुनाए।श्याम दरबार में लगातार श्याम जी के जयकारें लगते रहे। श्याम भक्तों ने बारी-बारी से चंवर सेवा की।श्याम जी की हाजिरी भरने के लिए भक्तों में होड़ लगी रही। संकीर्तन के दौरान श्याम जी की गाथा में बताया गया कि यें हारे के सहारे हैं। इनके दरबार से आज तक कोई निराश नहीं आया।संकीर्तन के पश्चात आरती हुई और आरती के बाद श्याम जी का पुष्प शृंगार लेने के लिए भक्तों में होड़ लगी रही।श्याम आरती में अरुण गोयल, दिनेश गोयल, राकेश मंगल, पंकज सिंगला, अनिल मित्तल, योगेंद्र अग्रवाल, सुशील गेरा, पियान्शु तायल, अनुज सिंगला, श्याम लाल गुप्ता, सतपाल बंसल, वरुण गुप्ता,संतोष गुप्ता, वीरेंद्र सिंगला, दीपक चंद, कविता गोयल, रीटा गोयल, मीनू गोयल,कीर्ति तायल, रेणु सिंगला,ऋतु मंगल और स्वीटी मित्तल सहित अन्य शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीमद् भागवत कथा में सुनाया गौवर्धन पूजा प्रसंग

Tue Feb 15 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र,15 फरवरी :- सन्निहित सरोवर स्थित प्राचीन श्री दुखभंजन महादेव मंदिर में माघ मास के उपलक्ष्य में करवायी जा रही श्रीमद्भागवत क‌था में कथाव्यास शुकदेव आचार्य ने गौवर्धन पूजा प्रसंग विस्तार से सुनाया।मुख्य यजमानों जय कुमार शर्मा,अरुण शर्मा व वरुण शर्मा […]

You May Like

Breaking News

advertisement