छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर 321 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित।

छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर 321 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

रक्तदान से बढ़कर कोई अन्य सेवा कार्य नहीं: डॉ. कविता कम्बोज।

कुरुक्षेत्र :- जिला वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर 321 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि पधारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉक्टर कविता कम्बोज ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और प्रशंसा पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवा बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। रक्तदान से बढ़कर कोई अन्य सेवा कार्य नहीं हो सकता. सभी को नियमित रक्तदान करना चाहिए. शिविर संयोजक राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र की सेवा से बढ़कर कोई अन्य कार्य नहीं हो सकता. डॉ. वर्मा ने बताया कि वे स्वयं 135 बार रक्तदान और 60 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं और रक्तदान से कोई भी क्षति नहीं होती है. शिविर के संचालन में विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सहयोग किया जबकि समाजसेवी प्रशांत शर्मा और कमल सैनी का विशेष सहयोग मिला। कल्पना चावला राजकीय महाविद्यालय करनाल के दल ने रक्त संग्रह किया। इन्होंने किया रक्तदान- रवि कुमार, मांगे राम, गुरमेल सिंह, प्राचार्य भीम सेन व उनके पुत्र विवेक कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, अश्वनी, राजेश कुमार कौशिक, प्रदीप कुमार, राम कुमार शर्मा उप निरीक्षक पुलिस, ब्रज मोहन, राहुल चौहान, जसविंदर पाल, संजीव कुमार, सतविंदर सिंह, जगदीश कुमार, संदीप कुमार, अधिवक्ता मनोज कुमार, विक्रम शर्मा, संदीप मलिक, बलविंदर, विक्रम सिंह, विकास तोमर, शिव कुमार, राकेश शर्मा, दलविंदर जीत सिंह, तेजपाल सिंह, अशोक, राम कुमार, हेमंत पराशर और दीपक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदेश अस्प्ताल में नि:शुल्क उपचार दे बचाई महिला की जान।

Fri Feb 19 , 2021
आदेश अस्प्ताल में नि:शुल्क उपचार दे बचाई महिला की जान। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 आईसीयू सुविधा सहित दिया गया नि:शुल्क उपचार। कुरुक्षेत्र शाहाबाद :- आदेश अस्प्ताल में आर्थिक रूप से कमजोर महिला को आईसीयू सहित नि:शुल्क उपचार देकर उसकी जान बचाई गई है। शुक्रवार को […]

You May Like

advertisement