आदेश अस्पताल द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा व नेत्र रोग शिविर में 322 रोगियों को जांचा गया

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

आदेश की ओर से जरूरतमंदों के लिए जनकल्याण की भावना से मेडिकल कैंप आयोजित।

कुरुक्षेत्र : आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल की ओर से आज मंगलवार को शिवरात्रि के पावन पर्व पर नि:शुल्क नेत्र रोग व चिकित्सा शिविरों का आयोजन अस्पताल परिसर व गांव बीटा में किया गया। प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने बताया कि इस शिविरों में 322 नेत्र रोगियों की जांच की गई। जिनमें से कुछ रोगियों को आप्रेशन के लिए चयनित भी किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव बीटा में लगाये गये शिविर में डा. गुणतास गिल, डा. प्रीति, डा. कनिका अरोड़ा, डा. रितू जगलान की टीम ने हृदय, नेत्र व अन्य रोगियों की जांच की। अस्पताल की ओर से रोगियों को दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने बताया कि जिन लोगों को मोतियांबिंद या अन्य आंखों का दोष पाया गया है उनके आप्रेशन भी अस्पातल की ओर से निम्र खर्च पर किये जाएंगे। डा. गुणतास गिल ने कहा कि आदेश अस्पताल में सभी तरह के रोगों के लिए विशेष चिकित्सक व उपचार उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आस-पास के जिलों में आदेश अस्पताल में एक ही छत के नीचे गंभीर रोगों का भी उपचार मिल रहा है और लोगोंं को इसका लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रबंधक हरिओम गुप्ता, धर्म सिंह चहल मौजूद रहे।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों की जांच करते आदेश अस्पताल के चिकित्सक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:यूक्रेन से घर आई छात्रा,मात पिता की छलकी आंखे

Tue Mar 1 , 2022
कन्नौज । छिबरामऊ के रहने वाले ब्रजपाल शाक्य की दो बेटियां यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गयी थी।हालांकि 16 फरवरी को जब युद्ध की तारीख आई तब से ब्रजपाल शाक्य काफी परेशान हो गए।और उनको बेटियों की चिंता भी सताने लगी।इसी बीच मिडिया की टीम ने भी […]

You May Like

Breaking News

advertisement