क्रांतिकारी प्रफुल्ल चाकी की स्मृति में 336 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित।

क्रांतिकारी प्रफुल्ल चाकी की स्मृति में 336 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877
छाया- काली मिश्रा।

रक्तदान नियमित करें युवा : डॉ. एम एस बागी।
4 मई को लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में पुन: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर होगा।

कुरुक्षेत्र :- स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी प्रफुल्ल चाकी की स्मृति में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 336 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पंडित चिरंजीलाल राजकीय महाविद्यालय करनाल के प्रवक्ता डॉ. एम एस बागी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि स्टार रक्तदाता सुभाष चंद, सवीन गेरा और शिक्षक संजीव कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रक्तकोष प्रभारी डॉ. विनोद तंवर की अध्यक्षता में शिविर सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. एम एस बागी ने कहा कि युवाओं को नियमित रक्तदान करना चाहिए। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों व् रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी प्रफुल्ल चाकी की स्मृति में आज का रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है और दूसरे कोरोना महामारी के कारण रक्त की भारी कमी के चलते 4 मई दिन मंगलवार को लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में पुन: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अनेक बार रक्तदान कर चुके सुभाष चंद और अमरीक सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. सभी युवाओं को चाहिए कि वे सभी कोरोना का टीका लगवाने से पहले रक्तदान करें और 4 मई को लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में वे रक्तदान कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि सवीन गेरा और शिक्षक संजीव कुमार ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में इन्होंने किया रक्तदान- सुभाष चंद 40 वीं बार, मुख्य सिपाही अमरीक सिंह, हरिश, रवि, डॉ. एम एस बागी, मयंक पाहवा, डॉ. अभिषेक, जसबीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार, राजबीर, शगुन, संजीव, अंशुमन आदि।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने कुरुक्षेत्र निवासी आजतक के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

Fri Apr 30 , 2021
जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने कुरुक्षेत्र निवासी आजतक के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 सरदाना के निधन से हिंदी पत्रकारिता जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है : ब्रह्मचारी। कुरुक्षेत्र, 30 अप्रैल :- […]

You May Like

advertisement