समस्त श्यामप्रेमी परिवार द्वारा 374 वां श्री श्याम ताली कीर्तन आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र,6 जुलाई : समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा मंगलवार देर सांय नया बस स्टैंड के शिव मंदिर में 374 वां श्री श्याम ताली कीर्तन आयोजित किया गया। श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि इस ताली कीर्तन में बड़ी संख्या में पहुंचे श्याम प्रेमियों ने हाजिरी लगाई। मंदिर में श्री श्याम ताली कीर्तन प्रत्येक मंगलवार देर सांय 7:30 से रात्रि 9:30 बजे तक होता है। कार्यक्रम में गायक हर्ष गोयल सहित श्याम प्रेमियों ने बारी बारी से भजन सुनाए। खाटू श्याम कथा में बताया गया कि खाटू श्याम जी हारे के सहारे के नाम से जगत में विख्यात हैं। दिनोंदिन श्यामप्रेमियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जगह-जगह श्याम जी का प्रचार-प्रसार हो रहा है। कीर्तन में प्रयास यह रहता है कि सभी भक्तों को भजन गाने का मौका मिल सके। हारे का तू है सहारा सांवरे…, भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो…., खाटू की गलियों में गूंज रहा जयकारा…, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं और तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार….इत्यादि भजनों पर ताली बजाते हुए श्याम प्रेमीयों ने कीर्तन किया। भजनों के पश्चात श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान नन्हें श्याम प्रेमियों का जन्मदिन भी मनाया गया।श्याम आरती से पूर्व अगले कार्यक्रमों की सूचनाएं दी गई। श्याम आरती में पुजारी रमण शर्मा, दिनेश गोयल, सुरेन्द्र काठपाल, कमल गुप्ता, मन्नु गुप्ता,योगेंद्र अग्रवाल, अनिल मित्तल, संजय चौधरी, अंकित बंसल, अजय गुप्ता,वरुण गुप्ता, राजकुमार शर्मा, राजेन्द्र वर्मा,सुमित गोयल,मनोज गुप्ता, संदीप शर्मा,सुभाष गर्ग, विजय गर्ग,प्रेम प्रकाश, वीरेंद्र सिंगला, हरिओम भारद्वाज, विशाल मित्तल, सुशील गेरा, अंकुश, धर्मपाल शर्मा, भविष्य लाल,मुखी लाल, रिन्कू, हिमांशु,कृष शर्मा,दीपक कक्कड, सचिन गोयल, गोविंद गोयल, सुदेश मलिक, कविता गोयल, रीटा गोयल,निशा शर्मा,सुदेश शर्मा,अनु गर्ग,रचना गोयल और स्वीटी मित्तल सहित अन्य शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुप्त नवरात्री के उपलक्ष पांच दिन का निःशुल्क जल सेवा कैम्प आयोजित

Wed Jul 6 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में करप्शन एंड क्राइम रिफार्म आर्गेनाइजेशन द्वारा निःशुल्क जल सेवा का आयोजन।संस्था के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने जल ही जीवन है का नारा किया बुलंद। दिल्ली 6 जुलाई : पश्चिम विहार दिल्ली में इन दिनों बारिश […]

You May Like

Breaking News

advertisement