मेरा खाटू वाला काम करै, डंके की चोट पै पर मदमस्त हुए श्याम भक्त, खाटूश्याम परिवार ट्रस्ट कुरुक्षेत्र द्वारा 377 वाँ श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र,26 मई : खाटूश्याम जी के प्रचार प्रसार को समर्पित नगर की विख्यात संस्था खाटू श्याम परिवार ट्रस्ट कुरुक्षेत्र द्वारा शास्त्री नगर में बुधवार रात्रि 377 वाँ श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयोजक छविराम तोमर परिवार ने श्याम पूजन में हिस्सा लिया।आमंत्रित गायिका रेखा धीमान कैथल ने श्याम भजनों की झड़ी लगाई जिसमें सभी श्याम भक्त मदमस्त होकर झूम उठे।कार्यक्रम में चंदन का तिलक लगाकर पंक्तिबद्ध होकर सभी श्रद्धालुओं ने श्याम दरबार में माथा टेका। श्याम दरबार की आभा देखते ही बन रही थी। पुष्प श्रृंगार और इत्र की खुशबू से वातावरण महक उठा। संकीर्तन के दौरान सुनाए गए भजन मेरा खाटू वाला काम करै,डंके की चोट पै….,लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण में तुम्हारी…, कोई प्यार से मेरे श्याम को पुकारो…, पलकें ही पलके बिछाएंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे…, देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ…, मेरे दुख के दिनों में वो बड़ा काम आता है, जिनमें हारा हुआ हूं बाबा तुम हाथ तो बढाओ…, सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया… और मैं तेरी हो गई रे सांवरिया सरकार…. इत्यादि भजनों पर सभी भक्त भावविभोर होकर झूम उठे। श्याम भक्तों ने बारी-बारी से चंवर सेवा की। संकीर्तन के पश्चात आरती हुई और आरती के बाद श्याम जी का पुष्प श्रृंगार भक्तों को प्रदान किया गया, मान्यता है कि पुष्प श्रृंगार से सभी बाधाएं दूर होती हैं। भंडारे में सभी भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। अगला खाटू श्याम संकीर्तन व भंडारा रविवार, 29 मई को कुरुक्षेत्र के सेक्टर-13 में होगा। श्री श्याम आरती में प्रधान जयपाल शर्मा,सुशील शर्मा, शिवकुमार कौशिक, मोहिंदर पाल गर्ग, वाचस्पति भारद्वाज, केवल कृष्ण गोयल, शालीन अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, संजय शर्मा,अमित वर्मा, दिनेश भट्ट,प्रवीण गुप्ता, प्रशांत शर्मा,शुभम कुमार,संजीव गुप्ता, अनिकेत मित्तल, राघव दत्त,शुभम धीमान,अंशुल गुप्ता, सतप्रकाश शर्मा,डॉ. सतविंदर, मनोहर गर्ग, सतपाल नारंग पिपली, राजेश गुप्ता, अमित कुमार, कुलदीप शर्मा, देवेन्द्र राठौर,महेंद्र शर्मा, प्रद्युमन शर्मा,सुमित शर्मा, रघुबीर सिंह,राकेश कुमार, श्याम जुनेजा,बंटी राजावत, जितेंद्र मिगलानी, मोन्टी गिरधर, हन्नी मिगलानी, सचिन सलूजा, मनोज पसरीचा, आशु कक्कड़, यश गुरानी, संदीप राणा, दर्शन मान व मदन लाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री मदभागवत भव सागर की वैतरणी है, भागवत श्रवण से होते है जीवन संकट दूर और जीवन में खुशहाली आती है : बाल व्यास ब्रह्मरात हरितोष

Thu May 26 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 जयराम विद्यापीठ में कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण बाल लीलाओं के दर्शन के लिए भगवान शिव प्रसंग की हुई चर्चा। कुरुक्षेत्र, 26 मई : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा […]

You May Like

advertisement