आदेश अस्पताल एवं मेडिकल कालेज द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 390 व्यक्तियों की हुई जांच

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

अंबाला मोहड़ी : रविवार को आदेश अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज मोहड़ी की ओर से गांव ठोल में स्थित आदेश अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आदेश अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की ओर से 390 रोगियों के स्वास्थ्य को जांचा गया और दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। यह जानकारी देते हुए प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में डा. हृदय रोग विशेषज्ञ डा. गुणतास गिल, डा. ललित, डा. केसर सिंह, डा. राजिन्द्र सिंह, डा. सुजीत दास, डा. विनित पंचाल, डा. कविता, डा. राजिन्द्र कौर, डा. बलविन्द्र सिंह व ईएनटी टेक्रिश्ािियन अवतार, आई टेक्नििशियन सुनील और अस्पताल की टीम ने शिविर में हृदय रोगियों, जर्नल मेडिसिन, जर्नल सर्जरी, आंख रोग, कान, नाक व गले के रोग, त्वचा एवं चमड़ी रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग एवं दांत रोगियों की जांच की। प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने बताया कि चिकित्सकों ने जांच के साथ बीमारी के कारण और उनसे बचाव के बारे में भी बताया। चिकित्सकों ने बताया कि लोग बीपी व शुगर जैसे रोग अनदेखा करते हैं जोकि गल्त है। इसलिए जब भी बीपी या शुगर की दिक्कत हो तो उसकी दवा अवश्य शुरू करें। प्रबंधक गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण आंचल का सौभाग्य है कि आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल के प्रयासों से बेहतरीन उपचार पद्वति गांवों तक पहुंच रही है और गांववासियों को भी ऐसे कैंपों का लाभ लेना चाहिए।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम विद्यापीठ में शारदीय नवरात्रों के चलते शक्ति का हुआ अनूठा श्रृंगार

Sun Oct 10 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 जयराम विद्यापीठ में शतचंडी, सुहासिनी पूजा, मूलमंत्र के साथ हुई। कुमकुम पूजादुर्गा सप्तशती शतचंडी अनुष्ठान में मां दुर्गा पंचगव्य का हुआ लेप।विद्यापीठ में निरंतर चल रहा है दुर्गा सप्तशती पाठ व शतचंडी अनुष्ठान। कुरुक्षेत्र, 10 अक्टूबर : ब्रह्मसरोवर के तट पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement