थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों और गर्भवती महिलाओं को समर्पित 398 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

थैलीसीमिया को समाप्त करने के लिए विवाह से पूर्व वर वधु का परीक्षण कराएं : डॉ. वर्मा।

कुरुक्षेत्र : थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के निमित सरकारी अस्पताल के रक्त कोष में 398 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. यह शिविर राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित, 147 से अधिक बार रक्तदान कर चुके स्वर्ण पदक विजेता, पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया गया. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत दविन्द्र सचदेवा एवं बलबीर सिंह विशेष रूप से पधारे हुए थे जबकि गृह रक्षी विभाग से मुख्य गृह रक्षी एवं अनेक बार के रक्तदाता राजेश कुमार की अध्यक्षता में शिविर सम्पन्न हुआ शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा आयोजित आज के शिविर में विजय कुमार हमीदपुर ने 34 वीं बार रक्दान किया तो हरीश ने 25 वीं और जय कुमार ने 22 वीं बार रक्तदान किया। इतना ही नहीं आज तीन नारी शक्ति रक्तदान के लिए पहुंची हुई थी जिनमे पूजा पाहवा, अलका गोयल और डॉ. ऋतू चौधरी थी। इसके अतिरिक्त पति पत्नी वीरेंदर सिंगला एवं अलका गोयल ने एक साथ रक्तदान किया। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का शिविर थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को समर्पित है लेकिन वे एक बात कहना चाहते हैं कि हम सड़क दुर्घटनाओं को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान कर सकते हैं और वो केवल सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के साथ तीव्र गति पर नियंत्रण करके कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज बहुत अधिक बच्चे थैलीसीमिया से पीड़ित हैं जो एक चिंता का विषय है. इसको भी हम जागरूकता के माध्यम से समाप्त कर सकते हैं. इसका उपाय केवल एक है कि विवाह से पूर्व वर वधु का परिक्षण कराया जाए। इस अवसर पर सुशील मेहला, गुरजिंद्र कौर एवं सौरभ तथा नरेंद्र आदि उपस्थित रहे. शिविर में इन 20 लोगों ने रक्तदान किया- प्रिंस, विजय कुमार, जय कुमार, हरीश कुमार, मंजीत सिंह, रवि कुमार, संदीप, विनीत, कृष्ण लाल, बलविंद्र सिंह, सतपाल, प्रदीप, विकास, नवजोत, पूजा, वीरेंदर, अजय, अलका गोयल, जसबीर, रोहित दयालपुर आदि।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>निर्वान इंडने गैस एजेंसी ने उज्जवला दिवस व एलपीजी पंचायत अपने दफ्तर फिरोजपुर कैंट में मनाया</em>

Sat Apr 30 , 2022
फिरोजपुर 30 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- निर्वान इंडने गैस एजेंसी ने उज्वला दिवस व एलपीजी पंचायत अपने दफ़्तर फिरोजपुर कैंट मे मनाया इस मौके पर मोहमद आलम, एरिया सेल्स मैनेजर, मोगा मुख्य अथिति के रूप मे पहुंचे | सेफ्टी क्लिनिक मे औरतों को गैस सुरक्षा के बारे मे […]

You May Like

advertisement